व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर पर कई उपयोगकर्ताओं द्वारा एक संदेश साझा किया जा रहा है, जिसके माध्यम से दावा किया गया कि मुंबई और पुणे में १० दिनों की अवधि के लिए सैन्य लॉकडाउन होगा और केवल दूध और दवा उपलब्ध होगी | वायरल मैसेज में लिखा है कि “पूरा मुंबई और पुणे, शनिवार से शुरू होने वाले १० दिनों के लिए सैन्य लॉकडाउन के तहत होगा | कृपया घर में इस्तेमाल करने वाले सामग्री सब कुछ स्टॉक करें | सब्जियां खरीद्के रखे | दोनों शहरों में सेना तैनात किया जायेगा | केवल दूध और दवा ही मिलेगी | इस मैसेज की आधिकारिक घोषणा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज रात 8 बजे करने वाले है |”
अनुसंधान से पता चलता है कि..
जाँच कि शुरुवात हमने उपरोक्त मैसेज से सम्बंधित आधिकारिक घोषणा व ख़बरों को ढूँढने से की, जिसके परिणाम से हमें कोई भी विश्वसनीय जानकारी प्राप्त नही हुई | ८ मई को, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने COVID-19 स्थिति और राज्य की भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए मराठी में राज्य को संबोधित किया था, यह प्रेस कांफ्रेंस यूट्यूब पर लाइव-स्ट्रीम की गई थी | मुख्यमंत्री कार्यालय महाराष्ट्र ने भी ट्वीट-थ्रेड के माध्यम से इस प्रेस कांफ्रेंस के ट्रांसक्रिप्शन को ट्वीट किया था | इसी ट्वीट थ्रेड में हमें उद्धव ठाकरे द्वारा किया गया ट्वीट मिला | इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि “पिछले कुछ दिनों से, एक अफवाह है कि मुंबई में सेना को तैनात किया जाएगा और वहां तालाबंदी होगी और सभी दुकानें बंद रहेंगी। सेना की क्या जरूरत है? मैंने अब तक जो कुछ भी किया है, वह आपके भलाई के लिए है |”
मुंबई पुलिस के कमिश्नर ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस वायरल मैसेज का खंडन करते हुए लिखा है कि “मैं मुंबईकरों से अनुरोध करता हूं कि वे मुंबई में तैनात की जा रही सेना या आवश्यक आपूर्ति को रोकने की अफवाहों पर विश्वास न करें | कृपया केवल आधिकारिक सोर्स से जानकारी पर भरोसा करें और किसी भी असत्यापित संदेश को प्रसारित न करें |”
पी आई बी महाराष्ट्र ने भी उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस मैसेज को खारिज करते हुए लिखा है कि सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज असत्य है और मुंबई में सेना तैनात नही की जा रही है |
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज जिसके अनुसार पुणे और मुंबई में सेना की तैनाती नही किया जा रही है |
Title:मुंबई और पुणे में सेना की तैनाती नही की जा रही है, वायरल मैसेज फर्जी है |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…
मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…