६ जून २०१९ को “लेटेस्ट नेचर” नामक एक फेसबुक पेज ने एक तस्वीर पोस्ट किया | तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि “यह किला चट्टान पर बनाया गया है |” तस्वीर में एक वी-आकार की चट्टान जो पानी के ऊपर खड़ी है, उसके उपरी स्थल पर एक किला देखा जा सकता है | तस्वीर के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि यह दृश्य वास्तव में मौजूद है | यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा में है | फैक्ट चेक किये जाने तक यह तस्वीर ६५० से ज्यादा प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर चुकी थी |
क्या वास्तव में यह किला एक चट्टान के ऊपर खड़ा है? हमने इस तस्वीर की सच्चाई जानने की कोशिश की |
संशोधन से पता चलता है कि..
जांच की शुरुआत हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज करके किया | परिणाम से हमें अमेजिंग प्लेसेस ओन अर्थ नामक एक वेबसाइट मिली | वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार हमने पाया कि चट्टान थाईलैंड में को तापु द्वीप में स्थित है | जब हमने वेबसाइट पर दी गयी तस्वीरों को देखा तो हमने पाया कि इस चट्टान के ऊपर कोई किला नहीं है | इससे हमें यह पता चलता है कि तस्वीर के साथ फोटोशोप के माध्यम से छेड़छाड़ की गयी है |
इसके पश्चात हमने तस्वीर को दो अलग हिस्सों में काटकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया | परिणाम से हमें एक ब्लॉग का लिंक मिला | ब्लॉग में लिखा गया है कि तस्वीर में दिखाए गए चट्टान वास्तव में थाईलैंड के फांग नगा प्रांत में एक छोटा सा तापू है जिसको को तापु कहा जाता है | को ता पु को “जेम्स बॉन्ड आइलैंड” के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि यह १९७४ की फिल्म “द मैन विद द गोल्डन गन” में दिखाई दिया था |
इस द्वीप का नाम गूगल पर ढूंढने पर हमें एटलस ओब्स्कुरा का वेबसाइट मिला | इस वेबसाइट के अनुसार १९७४ में, जेम्स बॉन्ड फिल्म “द मैन विद द गोल्डन गन” रिलीज हुई थी | फिल्म के दृश्यों में से एक में फांग नगा बे में दिखाया गया है |
एटलस ऑब्स्कुरा द्वारा प्रकाशित लेख में उपरोक्त चट्टान की एक तस्वीर है जो वायरल तस्वीर के साथ मेल खाती है | इस तस्वीर में हम चट्टान के ऊपर कोई किला नहीं देख सकते है | इससे हमें यह पता चलता है कि वायरल तस्वीर फोटोशोप के माध्यम से छेड़छाड़ की गयी है |
भ्रामक पोस्ट और एटलस ऑब्स्कुरा वेबसाइट पर तस्वीरों की स्क्रीनशॉट की तुलना नीचे दी गई है:
एक साधारण गूगल कीवर्ड सर्च से हमें फिल्म से उसके IMDB पेज पर एक छवि मिली, जो द्वीप दिखाती है |
हमने इस जगह को गूगल मैप्स पर ढूँढा | परिणाम को आप नीचे देख सकते है | इस चट्टान के ऊपर कोई भी किला नहीं है |
इसके पश्चात हमने वायरल तस्वीर में दिखाया गया किला ढूंढा | इस किले का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि किले का नाम लिचेंस्टीन कैसल है | लिखा गया है कि १९ वीं सदी के लिचेंस्टीन कैसल, दक्षिणी जर्मनी में स्थित है | अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए एटलस ओब्स्कुरा के वेबसाइट पर क्लिक करे |
हमें इस किले के तस्वीरें ट्रिप एडवाइजर के वेबिस्ते पर भी मिला | यह लिचेंस्टीन कैसल की अधिकारिक वेबसाइट है |
नीचे वायरल तस्वीर में दिखाए गए महल और एटलस ओब्स्कुरा से लिचेंस्टीन कैसल की तस्वीरों के बीच एक स्क्रीनशॉट को तुलना किया गया है | इस किले की तस्वीर को मिरर इमेज करते हुए वायरल तस्वीर के साथ जोड़ा गया है |
हमने इस जगह को गूगल मैप्स पर ढूँढा | परिणाम को आप नीचे देख सकते है | यह किला खाड़ी के ऊपर बनाया गया है नाकि किसी समुद्र के ऊपर चट्टान पर |
निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | यह तस्वीर दो अलग अलग जगह के तस्वीरों को फोटोशोप के माध्यम से जोड़ा गया है | तस्वीर में दिखाए गए किला जर्मनी में स्थित है और चट्टान थाईलैंड में स्थित है |
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…