यह तस्वीर उस वक़्त की है जब वर्ष 1992 में नरेंद्र मोदी श्रीनगर में हुई भाजपा एकता यात्रा से वापस लौटे थें।
30 दिसंबर 2022 को प्रधानमंत्री मोदी की माँ हीराबेन मोदी का देहांत हुआ । जिसके बाद से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी माँ की कई तस्वीरें इंटरनेट पर साझा की जा रही है। इस दौरान एक तस्वीर शेयर की जा रही है जिसमें आप प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी माँ हीराबेन को खड़े देख सकते है। उसमें आप नरेंद्र मोदी को फुलों की मालाएं भी पहने हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर 7 अक्टूबर 2001 की है। जब नरेंद्र मोदी पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे और उनके शपथ समारोह में हीराबेन भी शामिल हुई थी। जिसकी ये तस्वीर है।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “नरेंद्र मोदीजी जब पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे तब उनके शपथ ग्रहण समारोह में माँ हीराबेन शामिल हुई थी। यह उसी दिन, 7 OCT, 2001 की प्यारी तस्वीर हैं।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस तस्वीर की जाँच हमने गूगल रीवर्स इमेज सर्च कर की। परिणाम में हमें यहीं तस्वीर 18 जून 2022 को नई दुनिया के वेबसाइट पर प्रकाशित की हुई मिली। जिसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी माँ के 100वें जन्मदिन के अवसर पर उनके लिये एक ब्लॉग लिखा था जिसमें उन्होंने यह तस्वीर प्रकाशित की थी।
इसको ध्यान में रखते हुये हमने नरेंद्र मोदी के वेबसाइट पर इस ब्लॉग की खोज की। हमें वह ब्लॉग कुछ महिनों पहले 18 जून को प्रकाशित किया हुआ मिला। उसमें यह तस्वीर भी है, जिसे आप नीचे देख सकते है।
उसमें आप देख सकते है कि प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है कि उनकी माता हीराबेन मोदी ने उनके पूरे राजनीतिक कैरियर में सिर्फ दो ही राजनीतिक समारोह में मौजूद रहीं है। पहला जब वो एकता यात्रा पूरी कर श्रीनगर से वापस लौटे थे और अहमदाबाद में एक सार्वजनिक समारोह में हीराबेन ने उन्हें तिलक लगाया था। यह तस्वीर उसी समय की है।
इस बारें में गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें यह तस्वीर मोदी आर्काइव नामक एक ट्वीटर हैंडल पर 30 दिसंबर को शेयर की हुई मिली। उसमें बताया गया है कि यह तस्वीर 30 जनवरी 1992 की है।
नरेंद्र मोदी के उसी ब्लॉग में हमें एक और तस्वीर देखने को मिली, जिसके साथ यह जानकारी दी गयी थी कि वह तस्वीर वर्ष 2001 में हुये शपथ ग्रहण की है। उस समय नरेंद्र मोदी पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। उस समारोह में हीराबेन नरेंद्र मोदी के साथ मौजूद थीं। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।
जाँच में आगे बढ़ते हुये हमें प्रसार भारती के यूट्यूब चैनल पर वर्ष 2001 में हुये नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का वीडियो मिला। उसमें आप उन्हें गुजरात मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेते हुये देख सकते है।
इससे हम कह सकते है कि वायरल तस्वीर शपथ ग्रहण समारोह की नहीं है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। यह तस्वीर वर्ष 2001 में नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद हुये शपथ ग्रहण समारोह की नहीं है। यह वर्ष 1992 की तस्वीर है, तब वे भाजपा की एकता यात्रा से वापस लौटे थे।
Title:वायरल तस्वीर वर्ष 2001 में नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद शपथ ग्रहण समारोह की नहीं है।
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: Partly False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…