असम में भारी बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें बाढ़ के पानी में ट्रेन को देखा जा सकता है। यूजर्स पोस्ट को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह असम में आई बाढ़ की हालिया फोटो है।
वायरल तस्वीर के साथ यीजर ने लिखा है- अंबानियों की शादी,world cup आदि इत्यादि से अगर फ़ुरसत मिल गई हो तो थोड़ा ग़ौर करें……..ये असम है
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल तस्वीर हमें न्यूज़9लाइव के एक वेबसाइट पर मिली। वेबसाइट पर ये तस्वीर 19 मई 2022 को अपलोड की गई थी। इससे ये साफ है कि वायरल तस्वीर का हालिया असम बाढ़ से कोई संबंध नहीं है। खबर के अनुसार, यह असम में साल 2022 में आई बाढ़ की तस्वीर है।
जांच में आगे हमें वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती फोटो alamy.com की वेबसाइट पर मिली। दी गई जानकारी के अनुसार, ये तस्वीर 16 मई 2022 की है। साथ दी गई जानकारी के अनुसार 16 मई 2022 को असम के दीमा हसाओ जिले में लुमडिंग-सिलचर मार्ग पर न्यू हाफलोंग रेलवे स्टेशन पर भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद ट्रेन के डिब्बे पलट गए थें।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर वायरल तस्वीर की खबर हमें यहां, यहां और यहां पर मिली। प्रकाशित खबरों के अनुसार यह असम के न्यू हाफलॉन्ग रेलवे स्टेशन की तस्वीर है। 16 मई 2022 को असम में हुए भारी बारिश के कारण ट्रेन के डिब्बे पलट गए थे। निम्न में पूरी खबर देखें।
असम में बाढ़-
असम के 16 जिले बाढ़ की चपेट में है। असम का कछार जिला बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। सीएम हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा मंगलवार को बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या कम हुई है। बाढ़ से 113 की मौत, 4 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, पानी में डूबी ट्रेन की वायरल तस्वीर पुरानी है। यह फोटो असम के न्यू हाफलॉन्ग रेलवे स्टेशन की है। असम में 2022 में आई बाढ़ की तस्वीर को हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है।
Title:पानी में डूबी ट्रेन की वायरल तस्वीर हालिया असम में आई बाढ़ की नहीं बल्कि 2022 की है…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…
अगर आप भारत और पाकिस्तान के टीवी न्यूज़ चैनल पर दिखाए जा रहे समाचारों को…
इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…
पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…
वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…
पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…