२४ मई २०१९ को हयान एयर ट्रेवल्स एंड कंसलटेंट नामक एक फेसबुक पेज ने एक विडियो पोस्ट किया | विडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “ यह घटना आज ही ४७ स्ट्रीट (डायमंड मार्किट) न्यू यॉर्क में हुआ है | १ लाख डॉलर लोगों के बीच बाँट दिया जा रहा है | यह घटना नरेन्द्र मोदी के जीत के संदर्भ में हुई है | देखिये यह करोड़पति भारतीय क्या कर रहा है |” इस विडियो में हम लोगों के एक समूह को आसमान में उड़ाए गए पैसों को ज़मीन से इकठ्ठा करते हुए देख सकते है | इस विडियो के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि पैसें उड़ाने वाला एक भारतीय है जो भारत में मोदी सरकार के वापस आने पर ख़ुशी से पैसें उड़ा रहा है | इस विडियो को सोशल मीडिया पर काफी तेजी से साझा किया जा रहा है | फैक्ट चेक किये जाने तक यह विडियो २५ से ज्यादा प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर चुकी थी | इस विडियो को लगभग १८०० व्यूज मिल चुकी थी |
क्या वास्तव में न्यूयॉर्क में मोदी के जीतने की वजह से १ लाख डॉलर भारतीयों ने लोगों के बीच बांटा? हमने इस विडियो की सच्चाई जानने की कोशिश की |
संशोधन से पता चलता है कि..
जांच की शुरुआत हमने इस विडियो को इनविड टूल का इस्तेमाल करते हुए इस विडियो को छोटे फ्रेम में तोड़ने से की | इन फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर भी हमें कोई परिणाम नहीं मिला | इसके पश्चात हमने यू-ट्यूब पर इस विडियो को अलग अलग कीवर्ड्स के माध्यम से ढूँढा | हमें १५ मई २०१९ को सेवेन५० द्वारा प्रकाशित विडियो मिली | विडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “धन की बौछार- गॉड जो कुश न्यूयॉर्क के ४७ डायमंड स्ट्रीट पर वास्तविक ५ डॉलर बिल फेंक रहे हैं |”
इस्ताग्राम पर हम इस घटना को एक अलग एंगल से देख सकते है | इस विडियो को १६ मई २०१९ को अपलोड किया गया था |
इस विडियो से यह साबित हो जाता है कि इस पैसों की बौछार नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के लिए नहीं है क्योंकि यह घटना भारत के चुनाव के रिजल्ट आने से पहले की है |
हमें ११ मई २०१९ को जो कुश के फेसबुक अकाउंट द्वारा प्रकाशित विडियो मिली | इस विडियो में भी हम उन्हें डॉलर बिल को उड़ाते हुए देख सकते है | इस विडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि यह विडियो लास वेगास की है |
यू-ट्यूब पर भी हमें ऐसे कई विडियो मिले जहाँ हम जो कुश को पैसे उड़ाते हुए देख सकते है | नीचे दिखाई गयी विडियो में वे अमेरिका के लास एंजिल्स के वाक ऑफ़ फेम में पैसों की बौछार करते हुए देख सकते है |
निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है क्योंकि यह विडियो भाजपा सरकार के सत्ता में आने से पहले की है | पैसें उड़ाने वाला आदमी कोई करोड़पति भारतीय नहीं है बल्कि वो जो कुश नामक एक गायक था |
Title:भाजपा की जीत के बाद क्या न्यूयॉर्क में एक करोड़पति भारतीय ने आम लोगों के बीच पैसें उड़ाए?
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…