बागेश्वर धाम के पीआरओ कमल अवस्थी से संपर्क किया। तो उन्होंने हमें स्पष्ट किया की गोविंदा कभी नहीं आए बागेश्वर धाम।
बागेश्वर धाम को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल किया गया है, जिसमें कभी किसी एक्टर तो कभी किसी नेता के दौरे की फर्जी तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से झूठ फैलाने की कोशिश की जाती है। वहीं एक और पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने बागेश्वर धाम पहुंच कर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद लिया और वो वहां पर भावुक हो गए।
पोस्ट को वायरल कर दावा किया जा रहा है कि गोविंदा भावुक हुए बागेश्वर धाम में ।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में वीडियो से गोविंदा का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल पर रिवर्स इमेज पर सर्च करने पर वायरल वीडियो का हिस्सा ‘स्वामीनारायण भगवान’ यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। वीडियो को 12 नवंबर 2019 को अपलोड किया गया है।
वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है कि फिल्म अभिनेता गोविंदा। वचनामृत द्विशताब्दी महोत्सव।
चैनल के वीडियो में फिल्म अभिनेता गोविंदा को उन्हीं कपड़ों में देखा जा सकता है, जैसे की वायरल वीडियो में उनके द्वारा पहना गया है। वायरल वीडियो को 3 मिनट 47 सेकंड पर देखा जा सकता है।
वीडियो को वडताल मंदिर, जीएसटीवी न्यूज और टीवी 9 गुजराती न्यूज़ चैनल में प्रकाशित किया गया है। 12 नवंबर 2019 को शेयर की गई रिपोर्ट के मुताबिक वडताल स्वामीनारायण मंदिर में देव दिवाली के जश्न में अभिनेता गोविंदा मौजूद रहे। यह मंदिर गुजरात के खेड़ा जिले के वडताल में मौजूद है।
हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मूल वीडियो को एडिट कर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
स्पष्टीकरण के लिए हमने बागेश्वर धाम के पीआरओ कमल अवस्थी से संपर्क किया। तो उन्होंने हमें स्पष्ट किया की गोविंदा कभी नहीं आए बागेश्वर धाम।
इससे पहले प्रधानमंत्री अक्षय कुमार, विराट कोहली, सलमान खान और ऐश्वर्या राय के नाम से भी ऐसी फर्जी पोस्ट वायरल हो चुकी है।
निष्कर्ष
तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा झूठ है। वायरल वीडियो एडिटेड है। गोविंदा कभी बागेश्वर धाम नहीं गए हैं।
Title:वायरल वीडियो एडिटेड है, गोविंदा कभी बागेश्वर धाम नहीं गए हैं……
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…
सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…