फैक्ट क्रेसेंडो ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत साबित किया है, यह वीडियो बागेश्वर धाम का नहीं है।

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर का 1 मिनट 46 सेकंड का एक ऐसा वीडियो वायरल हो जिसमें वो मंच पर भाषण दे रहे हैं। और ये कह रहे हैं कि हमारी शूटिंग आज बंद रखी है हमने। मैंने कहा, नहीं, जाना है, क्योंकि ये बात करने का मौका मिलेगा मुझे। मैंने कोई मेहरबानी नहीं की ,मैं वहीं जाता हूं। जहां मुझे खुशी मिलती है ,मंदिर मुझे अच्छा नहीं लगता। मंदिर में जाने के बाद मुझमें जो बदलाव आता है वो मुझे अच्छा लगता है। मैं सच कहता हूं, मैं जाता नहीं। भगवान के जैसे इतने लोग मेरी जिंदगी में मुझे मिले। उनके सामने झुकते-झुकते भगवान की तो बारी आई ही नहीं एक बार जायेंगे।

इस वीडियो को यूज़र ने बागेश्वर धाम के दावे से वायरल किया है। और यह दावा किया है कि नाना पाटेकर हाल में बागेश्वर धाम गए थें। वायरल वीडियो में यह भी लिखा है कि नाना पाटेकर बागेश्वर धाम पहुंचे।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने अपनी पड़ताल की शुरुआत इस खोज के साथ की कि क्या नाना पाटेकर बागेश्वर धाम गए हैं? पर हमें ऐसी एक भी खबर नहीं मिली, जिससे इस बात की पुष्टि हो सके कि नाना पाटेकर कभी बागेश्वर धाम गए थे। फिर हमने वीडियो से स्क्रीन शॉट्स ले कर गूगल लेंस व कीवर्ड्स के माध्यम से पड़ताल की जहां हमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा ब्रह्म कुमारीज संस्था के यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो को 17 फरवरी, 2023 को पोस्ट किया गया था। जिसमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा इस वीडियो में तकरीबन नौ मिनट चालीस सेकंड पर देखा जा सकता है।

दरअसल उस वक्त राजस्थान के माउंट आबू स्थित ब्रह्म कुमारीज संस्था के प्रांगण में जल जन अभियान का एक कार्यक्रम हुआ था। जिसमें आयोजित कार्यक्रम में नाना पाटेकर के अलावा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उदयपुर के राजकुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और कवि बॉलीवुड गीतकार मनोज मुंतशिर भी मौजूद थे।

कार्यक्रम से सम्बंधित यहीं खबर हमें भास्कर न्यूज़, हिंदुस्तानपीआईबी के प्रेस रिलीज़ में मिली।

इस बारे में हमने बागेश्वर धाम के पीआरओ कमल अवस्थी से भी संपर्क साधा जिनके द्वारा ये बताया गया है कि वायरल दावा जूठा है। नाना पाटेकर कभी बागेश्वर धाम नहीं गए। वायरल वीडियो बागेश्वर धाम का नहीं है इसे गलत तथ्यों से साझा किया गया है।

इससे हम स्पष्ट होते हैं कि वायरल वीडियो बागेश्वर धाम का नहीं है।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जाँच से पता चलता है कि नाना पाटेकर के बागेश्वर धाम जाने का दावा फर्जी तौर से वायरल है। नाना पाटेकर यह वीडियो हाल का नहीं बल्कि उस वक़्त का है जब वो ब्रह्माकुमारीज़ के मंच से जल जन अभियान के तहत भाषण दे रहे थें।

Avatar

Title:नाना पाटेकर का यह वीडियो बागेश्वर धाम के नाम से गलत दावे से वायरल है।

Written By: Priyanka Sinha

Result: False