Social

नाना पाटेकर का यह वीडियो बागेश्वर धाम के नाम से गलत दावे से वायरल है।

फैक्ट क्रेसेंडो ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत साबित किया है, यह वीडियो बागेश्वर धाम का नहीं है।

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर का 1 मिनट 46 सेकंड का एक ऐसा वीडियो वायरल हो जिसमें वो मंच पर भाषण दे रहे हैं। और ये कह रहे हैं कि हमारी शूटिंग आज बंद रखी है हमने। मैंने कहा, नहीं, जाना है, क्योंकि ये बात करने का मौका मिलेगा मुझे। मैंने कोई मेहरबानी नहीं की ,मैं वहीं जाता हूं।  जहां मुझे खुशी मिलती है ,मंदिर मुझे अच्छा नहीं लगता। मंदिर में जाने के बाद मुझमें जो बदलाव आता है वो मुझे अच्छा लगता है। मैं सच कहता हूं, मैं जाता नहीं। भगवान के जैसे इतने लोग मेरी जिंदगी में मुझे मिले। उनके सामने झुकते-झुकते भगवान की तो बारी आई ही नहीं एक बार जायेंगे।

इस वीडियो को यूज़र ने बागेश्वर धाम के दावे से वायरल किया है। और यह दावा किया है कि नाना पाटेकर हाल में बागेश्वर धाम गए थें। वायरल वीडियो में यह भी लिखा है कि नाना पाटेकर बागेश्वर धाम पहुंचे। 

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने अपनी पड़ताल की शुरुआत इस खोज के साथ की कि क्या नाना पाटेकर बागेश्वर धाम गए हैं? पर हमें ऐसी एक भी खबर नहीं मिली, जिससे इस बात की पुष्टि हो सके कि नाना पाटेकर कभी बागेश्वर धाम गए थे। फिर हमने वीडियो से स्क्रीन शॉट्स ले कर गूगल लेंस व कीवर्ड्स के माध्यम से पड़ताल की जहां हमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा ब्रह्म कुमारीज संस्था के यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो को 17 फरवरी, 2023 को पोस्ट किया गया था। जिसमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा इस वीडियो में तकरीबन नौ मिनट चालीस सेकंड पर देखा जा सकता है।

दरअसल उस वक्त राजस्थान के माउंट आबू स्थित ब्रह्म कुमारीज संस्था के प्रांगण में जल जन अभियान का एक कार्यक्रम हुआ था। जिसमें आयोजित कार्यक्रम में नाना पाटेकर के अलावा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उदयपुर के राजकुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और कवि बॉलीवुड गीतकार मनोज मुंतशिर भी मौजूद थे। 

कार्यक्रम से सम्बंधित यहीं खबर हमें भास्कर न्यूज़, हिंदुस्तानपीआईबी के प्रेस रिलीज़ में मिली।  

इस बारे में हमने बागेश्वर धाम के पीआरओ कमल अवस्थी से भी संपर्क साधा जिनके द्वारा ये बताया गया है कि वायरल दावा जूठा है। नाना पाटेकर कभी बागेश्वर धाम नहीं गए। वायरल वीडियो बागेश्वर धाम का नहीं है इसे गलत तथ्यों से साझा किया गया है।

इससे हम स्पष्ट होते हैं कि वायरल वीडियो बागेश्वर धाम का नहीं है।

निष्कर्ष- 

तथ्यों की जाँच से पता चलता है कि नाना पाटेकर के बागेश्वर धाम जाने का दावा फर्जी तौर से वायरल है। नाना पाटेकर यह वीडियो हाल का नहीं बल्कि उस वक़्त का है जब वो ब्रह्माकुमारीज़ के मंच से जल जन अभियान के तहत भाषण दे रहे थें।

Title:नाना पाटेकर का यह वीडियो बागेश्वर धाम के नाम से गलत दावे से वायरल है।

Written By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

2019 में पैसों के लेन-देन के मामले में हुए तिहरे हत्याकांड को मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़कर वायरल..

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…

10 hours ago

लखनऊ में हुए एक पुराने लाठीचार्ज का वीडियो, सपा समर्थकों से जोड़ कर हाल की घटना के रूप में वायरल…

सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…

2 days ago

बाइक सवार व्यक्ति काएक राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींचनेवाला  वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…

2 days ago

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

3 days ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

3 days ago