नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद एक मौलाना ने उन्हें आंखें फोड़ने और हाथ काटने की धमकी दिया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर 15 सेकंड का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नूपुर शर्मा को धमकी देने वाले मौलाना को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वायरल वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर्स ने लिखा है- कल नूपुर शर्मा को धमकी दिया था सड़क छाप #मौलाना ने..!! आज यूपी #पुलिस ने इसकी डोली उठा ली।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
अलग अलग कीवर्ड से खबर को ढूंढने पर हमें फर्स्ट इंडिया न्यूज की एक रिपोर्ट मिली। प्रकाशित खबर में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। खबर के मुताबिक मौलाना मुफ्ती नदीम ने नूपुर शर्मा के खिलाफ बूंदी कलेक्ट्रेट पर भड़काऊ बयान दिया था। पुलिस ने मौलना को राजस्थान के बूंदी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में एक अन्य मौलाना को भी गिरफ्तार किया है।
1 जुलाई को एएनआई एमपी/सीजी/राजस्थान द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक राजस्थान, बूंदी पुलिस ने निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ बयान देने वाले दो मौलवियों को गिरफ्तार किया है।
यह खबर आप यहां, यहां और यहां पर देख सकते हैं। जहां स्पष्ट किया गया है कि भड़काऊ बयान देने वाले मौलाना को बूंदी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
हमने इसकी पुष्टि के लिए बूंदी पुलिस स्टेशन पर संपर्क किया। हमारी बात एसपी जय यादव से उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि वायरल खबर झूठी है। भड़काऊ बयान देने वाले मौलाना को यूपी नहीं बूंदी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
भड़काऊ बयान मामले में दोनों मौलवियों को मिली जमानत..
राजस्थान में भड़काऊ बयान देने के आरोपी दोनों मौलानाओं को जमानत मिल गई है। बूंदी की सीजेएम कोर्ट से मौलाना मुफ्ती नदीम अख्तर और मौलाना आलम रजा गोरी को राहत मिली। जमानत पर हुई बहस के बाद कोर्ट ने मौलाना मुफ्ती नदीम अख्तर और मौलाना मोहम्मद आलम रजा गोरी को 2 लाख का मुचलका, एक-एक लाख की जमानत पर रिहा करने का फैसला सुनाया।
निष्कर्ष-
तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि नूपुर शर्मा का विवादित बयान के बाद धमकी देने वाले मौलाना को यूपी नहीं बूंदी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
Title:क्या नूपुर शर्मा को धमकी देने वाले मौलाना को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया ?
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…