
एक वीडियो सोशल मंचो पर इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि खंडवा में एक पुलिसकर्मी ने सरेआम दो लोगों को गुस्से में गोली मार दी, वीडियो में आप देख सकते है कि एक पुलिसकर्मी ने गुस्से में आकर एक लड़का और लड़की को गोली मार दी। पूर्व में भी ऐसे ही कई वीडियो का अनुसंधान फैक्ट क्रेसेंडो ने कर उनकी प्रमाणिता अपने पाठकों तक पहुंचाई है।
वायरल हो रहे वीडियो के शीर्षक में लिखा है,
आप सभी से निवेदन हैं कि अपना गुस्सा को हमेशा कन्ट्रोल में रखा करो। गुस्सा में लिए गए फैसले ज्यादातर गलत ही होते हैं, खंडवा के दरोगा जी ने बहुत ही गलत किया ये घोर निंदनीय अपराध है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहा वीडियो हरियाणा के करनाल का है जहाँ एक वैब सीरिज़ की शूटिंग हो रही थी व ये वीडियो उस शूटिंग का एक भाग है।
जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रहे वीडियो को बारीकी से देखकर की, वीडियो में हमें फ्रेंड्स कॅफे नामक एक रेस्तरां दिखायी दिया। इसके पश्चात हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें वीडियो में दिख रहा यही कॅफे हरियाणा के करनाल में स्थित मिला।
कृष्ण नरवाल ने हमें इस शूटिंग के कुछ और वीडियो उपलब्ध कराये है जो उन्होंने अपने फोन में रिकॉर्ड किये थे।
तदनंतर हमने करनाल के एस.पी गंगा राम पुनिया से संपर्क किया तो उन्होंने भी वायरल हो रहे दावे को गलत बताते हुए कहा कि, “वायरल हो रहा दावा सरासर गलत व फेक है। यह वीडियो करनाल के फ्रैंड्स कॅफे के बाहर का है। यह एक वैब सीरिज़ की शूटिंग का वीडियो है जो लगभग तीन महीने पहले 21 जनवरी को सुपर मॉल सेक्टर 12 में स्थित फ्रैंड्स कॅफे के बाहर हुई थी । हमारे पास उस शूटिंग का अनुमति पत्र भी है। करनाल के जिला अधिकारी ने इस शूटिंग की अनुमति इस वर्ष 18 जनवरी को दी थी।“
उपरोक्त वायरल हो रहे वैब सीरिज़ की शूटिंग का वीडियो अन्य-अन्य राज्यों के नाम से भी गलत दावों के साथ वायरल हो रहा है, इसी के चलते उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा भी इस वीडियो को लेकर ट्विटर पर स्पष्टीकरण जारी किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि उपरोक्त वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है| वायरल हो रहा वीडियो हरियाणा के करनाल का है जहाँ एक वैब सीरिज़ की शूटिंग हो रही थी व ये वीडियो उस शूटिंग का एक भाग है जिसे गलत दावों के साथ वायरल किया जा रहा है।

Title:हरियाणा के करनाल में हुई एक वैब सीरिज़ की शूटिंग के वीडियो को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
Fact Check By: Rashi JainResult: False
