क्या पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री ने ऐलान किया है कि मुस्लिम व्यापारियों का टैक्स राज्य सरकार भरेगी?

Communal False

यह खबर गलत है। हमने इसकी पुष्टि पश्चिम बंगाल की वित्तमंत्री और पी.आई.बी के वित्त विभाग से की।

इन दिनों इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। उसके साथ कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री ने इस बात की घोषणा की है कि मुस्लिम व्यापारियों का टैक्स राज्य सरकार भरेगी। इस तस्वीर में यह भी लिखा है कि पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री अमित मित्रा ने इस बात का ऐलान किया है।

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “विवेक अग्निहोत्री सर अगला मुवी “The West Bengal Files” पर आपको काम करना पड़ेगा।

फेसबुक | आर्काइव लिंक


Read Also: योगी बुलडोजर एक्शन मोड- क्या सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की अवैध संपत्ति में तोड़फोड़ की गई?


अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस खबर की जाँच करने के लिये हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। हमें ऐसा कोई समाचार लेख नहीं मिला जो इस बात की पुष्टि कर सके कि यह खबर सच है। फिर हमने देखा कि इस पोस्ट में लिखा है कि वित्तमंत्री अमित मित्रा ने इस तरह की घोषणा की है। इस बात पर गौर करें कि हाल ही में पश्चिम बंगाल में मंत्रिमंडल का पुन:आवंटन किया गया है। और उसमें वित्तमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य को बनाया गया है। इसका मतलब वर्तमान में पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री अमित मित्रा नहीं बल्की चंद्रिमा भट्टाचार्य है। 

आपको बता दें कि अमित मित्रा वित्त पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के वर्तमान विशेष सलाहकार हैं।

इससे हमने अनुमान लगाया कि यह खबर गलत या पुरानी हो सकती है।

फिर फैक्ट क्रेसेंडो ने पश्चिम बंगाल की वित्तमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य से संपर्क किया। उन्होंने इस दावे को गलत बताते हुये कहा कि, “किस तरह का संविधान इसकी अनुमति देता है? यह संभव ही नहीं है। ऐसा कभी नहीं हो सकता कि किसी भी राज्य की सरकार किसी एक धर्म के व्यापारियों का टेक्स भरें। हमने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। इससे पहले भी बंगाल में इस तरह कोई निर्णय नहीं लिया गया था।“

जाँच के दौरान फैक्ट क्रेसेंडो ने इस बारे में पी.आई.बी के वित्त मंत्रालय के मीडिया और संचार कुश मोहन नाहर से भी बात की। उन्होंने हमें बताया कि, “सबसे पहली बात यह कि इस वायरल पोस्ट में वित्तमंत्री अमित मित्रा लिखा हुआ, जो कि सरासर गलत है। वर्तमान में पश्चिम बंगाल की वित्तमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य है। और उनके द्वारा बंगाल में इस तरह का कोई ऐलान नहीं किया गया है। 


Read Also: सिखों द्वारा नागा साधु को पीटने का आठ वर्ष पुराने वीडियो को AAP की जीत से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।


निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है।

Avatar

Title:क्या पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री ने ऐलान किया है कि मुस्लिम व्यापारियों का टैक्स राज्य सरकार भरेगी?

Fact Check By: Rashi Jain 

Result: False