वायरल वीडियो अधुरा हैं। योगी आदित्यनाथ अपने और पीएम् मोदी के बारे में बात नहीं कर रहे है बल्कि विपक्षी दल के नेता के बारे में कह रहे है।
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक इंटरव्यू का वीडियो काफी तेजी से फ़ैल रहा है। इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ को कहते हुए सुन सकते है कि ‘एक ने देश को लूटवाया है और एक ने प्रदेश को लूटा है। तो एक बड़ा लुटेरा और एक छोटा लुटेरा है। साथ इसलिए हैं जिससे नाव डूबेगी तो साथ में डूबेंगे।’ इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ने खुदको और पीएम् मोदी के बारे में बात करते हुए दोनों को ‘लूटेरा’ कह रहे है।
वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “योगी जी पहले बार सच बोला की योगी और मोदी हम दोनों लुटेरा हैं एक देश को लूट रहा और हम दूसरा प्रदेश लूटे।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुआत हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च के माध्यम से ढूँढने से शुरू की जिसके परिणाम से हमें एबीपी न्यूज़ द्वारा प्रसारित इंटरव्यू का वीडियो मिला। इस वीडियो को 25 फरवरी 2017 में अपलोड किया गया था। इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “यूपी चुनाव: योगी आदित्यनाथ पर एबीपी न्यूज एक्सक्लूसिव: वोट के ‘योगी’।” ये पूरा वीडियो 16 मिनट से थोड़ा अधिक समय का है। इस वीडियो में 15 मिनट के टाइमस्टैम्प से हम वायरल वीडियो का हिस्सा देख सकते है। इस वीडियो में हम रिपोर्टर को योगी आदित्यनाथ से पूछते हुए सुन सकते है कि ‘आपके पास ऑप्शन हैं अखिलेश यादव और मायवती। इन दोनों में आप किसे बेहतर मानते हैं?’
इसके जवाब में योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि, ‘एक ही थैले के दोनों चट्टे-बट्टे हैं।’
फिर पत्रकार कहता है कि,‘अगर मैं आपको ऑप्शन दूं कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव। इन दोनों में कौन बेहतर हैं?’
इसके जवाब में योगी आदित्यनाथ कहते हैं, ‘एक ने देश को लूटवाया है और एक ने प्रदेश को लूटा है। तो एक बड़ा लुटेरा और एक छोटा लुटेरा है।’
फिर पत्रकार कहता है कि नहीं, ‘अब तो दोनो साथ में हैं।’
इसके जवाब में योगी आदित्यनाथ कहते हैं, ‘इसलिए तो, साथ इसलिए हैं जिससे नाव डूबेगी तो साथ में डूबेंगे।’
नीचे आप वायरल वीडियो और ओरिजिनल वीडियो के बीच की तुलना देख सकते हैं, जिससे हम स्पष्ट हो सकते है कि योगी आदित्यनाथ अपने और पीएम् मोदी की बात नहीं कर रहे है बल्कि राहुल गाँधी, मायावती और अखिलेश यादव के बारे में बात कर रहे है।
निष्कर्ष-
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो को बिना संदर्भ के शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो अधुरा है, मूल वीडियो में योगी आदित्यनाथ विपक्षी दल के नेता जैसे की अखिलेश यादव और राहुल गाँधी के बारे में बात कर रहे थे। वीडियो में योगी आदित्यनाथ अपने और पीएम् मोदी के बारे में बात नहीं कर रहे है।
Title:योगी आदित्यनाथ ने खुदको और पीएम् मोदी को ‘लूटेरा’ नहीं कहा है।
Written By: Drabanti GhoshResult: Missing Context
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…
इस वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर से नहीं है कोई संबंध, जार्जिया की घटना का वीडियो…
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…