
२ मई २०१९ को कमलनाथ कांग्रेस नामक एक फेसबुक यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट की | तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि “लगता है आज इसने ज्यादा गोमूत्र पी लिया है” | तस्वीर में हम एक टीवी बुलेटिन का स्क्रीनशॉट देख सकते है | स्क्रीनशॉट में हम योगी आदित्यनाथ द्वारा कहे गए कथित वक्तव्य को देख सकते है | स्क्रीन पर देखा जा सकता है कि योगी आदित्यनाथ ने कथित तौर से कहा कि “अगर हमारी सरकार गिरी तो पुरे देश में आग लगा दूंगा |” इसके नीचे योगी आदित्यनाथ कानपूर से लाइव लिखा गया है | इस तस्वीर के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ कितने आक्रामक तरीके से प्रचार कर रहे है | यह तस्वीर सोशल मीडिया में काफ़ी चर्चा में है | फैक्ट चेक किये जाने तक यह पोस्ट ने लगभग ५२०० प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर चुकी थी |
अगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसा बयान दिया होता तो यह खबर कोई मीडिया संगठन ज़रूर प्रकाशित करता | इस तथ्य से स्वयं इस स्क्रीनशॉट की सत्यता पर संदेह पैदा होता है |
संशोधन से पता चलता है कि..
जांच की शुरुआत हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स सर्च करने से की | परिणाम से हमें कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली | इसके बाद हमने योगी आदित्यनाथ के तस्वीर को क्रॉप करके गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया | परिणाम से हमें एक्सप्रेस न्यूज़ ७ के द्वारा प्रकाशित एक खबर मिली | खबर के हैडलाइन में योगी द्वारा दिए गए बयान के बारे में लिखा गया है “२०१९ के जगह २०२४ की तयारी कर रही है विपक्ष” | इस खबर में योगी आदित्यनाथ की वही तस्वीर को संदर्भ हेतु इस्तेमाल किया गया है |
यह खबर १८ दिसंबर २०१७ को पंजाब केसरी ने भी प्रकाशित किया | हैडलाइन में लिखा गया है कि “बीजेपी की शानदार जीत पर योगी का बयान २०१९ के जगह २०२४ की तयारी करे विपक्ष” |
इसके बाद तस्वीर को ध्यान से देखते हुए हमें स्क्रीनशॉट में टीवी चैनल का प्रतिक चिन्ह दिखा | इस चिन्ह को गूगल पर सर्च करने से हमें पता चला कि इस चैनल का नाम “मंतव्य न्यूज़” है | यह एक गुजराती न्यूज़ चैनल है |
हमें इस स्क्रीनशॉट की सत्यता पर संदेह हुआ क्योंकि योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए इस वक्तव्य को किसी और मीडिया संगठन ने प्रकाशित नहीं किया, इसिलिये हमें लगा कि शायद यह तस्वीर फोटोशोप के माध्यम से बनाया गया है | हालांकि, छवि में अन्य सुराग हैं जो दिखाते हैं कि छवि रूपांतरित है |
- जब हम मंतव्य न्यूज़ के वेबसाइट पर गए तो हमने पाया कि उनके द्वारा प्रकाशित किये सारी खबरे गुजराती भाषा में लिखी जाती है | उनके लाइव बुलेटिन को देखने से पता चलता है कि वह गुजराती भाषा में खबर प्रसारित करते है | प्रसारक चैनल यहां एक आंचलिक गुजराती समाचार चैनल है | इसलिए, यह संभावना नहीं है कि एक बयान हिंदी में दिखाया जाएगा और गुजराती में नहीं |
फैक्ट क्रेस्सन्डो ने मंतव्य न्यूज़ के संपादक, दीपक राजानी से संपर्क किया | उन्होंने हमसे कहा कि “हम एक गुजराती समाचार चैनल हैं, जहां हिंदी में समाचार प्रसारित करने का सवाल ही नहीं है | किसी ने हमारे समाचार चैनल के एक स्क्रीनग्रैब को फोटोशोप किया है | हमने कभी भी इस तरह की खबरें प्रसारित नहीं की हैं | हमारा संगठन कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहा है |”
आर्काइव लिंक - यदि कोई स्क्रीनग्रैब को बारीकी से देखता है, तो फ़्रेम में आदित्यनाथ की तस्वीर के ऊपर या बाईं ओर कोई मार्जिन नहीं है, जिसमें छवि टीवी फ्रेम के किनारे को छूती है | आमतौर पर, न्यूज़ चैनलों में हमेशा एक फ्रेम के दोनों ओर एक मार्जिन होता है | हमने मंतव्य न्यूज़ चैनल पर प्रसारित कई न्यूज़ बुलेटिन के विडियो देखे परंतु हमें एक भी वीडियो नहीं मिला जहां एक फ्रेम के ऊपर और किनारे पर कोई मार्जिन नहीं है | हमने मंतव्य न्यूज़ के मूल बुलेटिन के स्क्रीनग्रैब के साथ वायरल स्क्रीनग्रैब की तस्वीर की तुलना की | हमने पाया कि चैनल के स्क्रीनग्रैब में एक नियमित फ्रेम में स्पष्ट रूप से सीमांकित मार्जिन है | दूसरी ओर वायरल तस्वीर में योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ कोई मार्जिन नहीं है जिसे आप नीचे देख सकते है |
इसके बाद हमने गूगल पर २०१७ से पहले योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए विवादास्पद वक्तव्य को ढूँढा | हमें १८ मार्च २०१७ को बीबीसी द्वारा प्रकाशित खबर मिली जहाँ अलग अलग विषय पर योगी द्वारा दिए गए विवादास्पद वक्तव्य की रिपोर्ट दी गयी है |
हमने उपरोक्त वक्तव्य को योगी आदित्यनाथ के ट्विटर, फेसबुक व यू-ट्यूब पर भी ढूँढा परंतु हमें कोई समान बयान नहीं मिला |
निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | क्योंकि एक गुजराती न्यूज़ चैनल के एक स्क्रीनग्रैब को फोटोशोप किया गया है और योगी आदित्यनाथ को एक विवादस्पद बयान से जोड़ा जा रहा है |

Title:क्या योगी आदित्यनाथ ने कहा- “अगर हमारी सरकार गीरी तो पुरे देश में आग लगा दूंगा”?
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
