हाथरस कांड को लेकर गत २ अक्टूबर को योगी आदित्यनाथ द्वारा उनके आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर उन्होंने इस मामले में अपनी चुप्पी थोड़ी थी, इसके पश्चात सोशल मंचों पर कथित तौर पर उनके द्वारा दिया गया एक विवादास्पद बयान वायरल होता दिख रहा है, जिसमें आजतक न्यूज़ के एक स्क्रीनग्रैब जैसे दिखने वाले पोस्टर को शेयर किया जा रहा है, स्क्रीनग्रैब में आजतक के चिन्ह के नीचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर देख सकते है। उनकी तस्वीर की बाईं ओर लिखा हुआ है कि,

ठाकुरों का खून गर्म है, ठाकुरों से गलतियां हो जाती है: योगी।

तस्वीर के नीचे की तरफ, “हाथरस के एस.पी, डी.एस.पी को सस्पेंड किया गया,” ऐसा लिखा हुआ है।

वायरल तस्वीर के शीर्षक में लिखा है, “ऐ देखिये यूपी के मुख्यमंत्री जी का बयान।“

C:-Users-Lenovo-Desktop-FC-Yogi Adityanath9.png

फेसबुक | आर्काइव लिंक
अनुसंधान से पता चलता है कि...

वायरल स्क्रीनग्रैब फर्जी है, योगी आदित्यनाथ द्वारा हाथरस कांड को लेकर ऐसा कोई भी विवादास्पद वक्तव्य नहीं दिया गया है, इस फर्जी स्क्रीनग्रैब को आजतक के न्यूज़ डायरेक्टर राहुल कँवल द्वारा स्वयं ख़ारिज किया गया है।


उपरोक्त वायरल खबर की जाँच हमने कीवर्ड सर्च के माध्यम से की तो हमें इंटरनेट पर कोई भी ऐसी ख़बर नहीं मिली जो इस और संकेत करें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह का कोई बयान दिया गया हो, हाथरस कांड पर योगी आदित्यनाथ द्वारा अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर वक्तव्य दिया गया था पर वो वायरल दावे से बिलकुल भिन्न था, उनके ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि

उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा। आपकी यू.पी सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है। यह हमारा संकल्प है-वचन है।

आर्काइव लिंक

उपरोक्त वायरल हो रहे आजतक के कथित न्यूज़ स्क्रीनग्रैब को लेकर आजतक के न्यूज़ डायरेक्टर राहुल कँवल द्वारा एक ट्वीट किया गया है, जिसमे उन्होंने वायरल हो रहे स्क्रीनग्रैब को फर्जी व गलत ठहराया है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त दावे को गलत पाया है जिसे आजतक के न्यूज़ डायरेक्टर राहुल कँवल द्वारा स्वयं ख़ारिज किया गया है।

Avatar

Title:योगी आदित्यनाथ के नाम से फर्जी न्यूज़ स्क्रीनग्रैब वायरल किया जा रहा है ।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False