Political

योगी आदित्यनाथ के क्लिप किये हुए भाषण के वीडियो में उनके कहे शब्दों को सन्दर्भ से बाहर बता वायरल किया जा रहा है।

देश में चुनाव के दौरान अकसर राजनेताओं के भाषणों के साथ छेड़- छाड़ कर उनको गलत दावों के साथ वायरल किया जाता रहा है। पूर्व में भी फैक्ट क्रेसेंडो ने ऐसे कई वीडियो का अनुसंधान कर उनकी प्रमाणिता अपने पाठकों तक पहुंचाई है। ऐसा ही एक वीडियो वर्तमान में इंटरनेट पर काफी वायरल होता दिख रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो मित्रों मैं आपसे कहता हूँ ओ.बी.सी को यहाँ से वैसा ही भागना पड़ेगा जैसे हैदराबाद से निज़ामों को भागने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहे वाक्य में लिखा है,

ओ.बी.सी, एस.सी, एस.टी वालो ये देखो योगी का सच”, और इसके शीर्षक में लिखा है, “अंधभक्तो सुनले योगी क्या बोल रहा है”

फेसबुक | आर्काइव लिंक

इस वीडियो को पश्चिम बंगाल के साथ साथ तेलंगाना का भी बताकर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

फेसबुक | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहा क्लिप किया हुआ है व योगी आदित्यनाथ के कहे हुए शब्दों को सन्दर्भ से बाहर का बता फैलाया जा रहा है।

जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रहे वीडियो के मूल वीडियो को खोजने से की, हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया तो परिणाम में हमें भारत समाचार नामक एक यूट्यूब चैनल पर योगी आदित्यनाथ के इस वायरल वीडियो का विस्तारित संस्करण देखने को मिला। इस वीडियो को 2 दिसंबर 2018 को प्रसारित किया गया था व इसके शीर्षक में लिखा है, “हैदराबाद: यू.पा सी.एम योगी  का ओवैसी पर बड़ा हमला- तेलंगाना में सरकार बनी तो ओवैसी को भागना पड़ेगा।“

इस वीडियो में आप 2.01 से लेकर 5 मिनट तक सुन सकते है कि योगी आदित्यनाथ कह रहे है कि तेलंगना में दूसरे दलों ने लोगों को कई वादे किये पर उन्होंने वे पूरे नहीं किये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया है परंतु भा.ज.पा सरकार ने बाबासाहेब आंबेडकर के पाँच स्मारक बनाये है व एस.सी- एस.टी के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति दी है। उन्होंने कहा भा.ज.पा लोगों का व उनकी आस्था का सम्मान करना जानती है व उनके हित के लिए काम करना जानती है। इसके बाद उन्होंने कहा कि जिस तरह का काम भा.ज.पा कर रही हैं उसको ध्यान में रखकर अगर तेलंगाना में भा.ज.पा की सरकार बनती है तो ओवैसी को यहाँ से वैसे ही भागना पड़ेगा जैसे हैदराबाद से निजाम को भागने पर मजबूर होना पड़ा था। और यही कहने आये है, भा.ज.पा सुरक्षा सब को देगी लेकिन अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं देगी। 

आर्काइव लिंक

तदनंतर हमने इस सन्दर्भ में और जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की, नतीजतन हमें जागरण द्वारा 3 दिसंबर 2018 को प्रकाशित एक समाचार लेख मिला जिसके शीर्षक में लिखा है, “तेलंगाना में भा.ज.पा सरकार बनी तो हैदराबाद छोड़कर भागेंगे ओवैसी: योगी आदित्यनाथ।” 

समाचार लेख के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना से ए.आई.एम.आई.एम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को भगाने की बात तेलंगाना के विकराबाद स्थित ताण्डूर में विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान कही थीं। 

आर्काइव लिंक

योगी आदित्यनाथ के इस भाषण का लाइव वीडियो भा.ज.पा उत्तर प्रदेश के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 2 दिसंबर 2018 को प्रसारित हुआ था व इसके शीर्षक में लिखा है, “लाइव: मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने हैदराबाद स्थित ताण्डूर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

इस वीडियो में आप वायरल हो रहे वीडियो के विस्तारित संस्करण  को 11.18- 14.11 मिनट तक देख सकते है।

फेसबुक | आर्काइव लिंक

उपरोक्त शोध व अनुसंधान से ये स्पष्ट होता है कि योगी आदित्यनाथ अपने भाषण में असदुद्दीन ओवैसी के संदर्भ में बात कर रहे थे ।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि उपरोक्त दावा गलत है| वायरल हो रहा वीडियो क्लिप किया हुआ है व योगी आदित्यनाथ के कहे हुए शब्दों को सन्दर्भ से बाहर का बता वायरल किया जा रहा है।

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :

१. हरियाणा के करनाल में हुई एक वैब सीरिज़ की शूटिंग के वीडियो को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

२. टाइल फैक्टरी में सामान्य बीमार मजदूरों के इलाज के वीडियो को महाराष्ट्र में करोना की भयावह स्थिति का बता वायरल किया जा रहा है।

३. किसानों द्वारा भाजपा विधायक अरुण नारंग की पिटाई के वीडियो को शिया नेता वसीम रिजवी का बताया जा रहा है|

Title:योगी आदित्यनाथ के क्लिप किये हुए भाषण के वीडियो में उनके कहे शब्दों को सन्दर्भ से बाहर बता वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

4 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

11 hours ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

11 hours ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

1 day ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

1 day ago