यह गाना मुस्लिम समुदाय द्वारा नहीं बनाया गया है। फैक्ट क्रेसेंडो ने इस गाने के संगितकार और गायक से इसकी पुष्टि की है।

उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव के चलते सोशल मंचों पर एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। उसमें आप समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव व अयोध्या के राम मंदिर की तस्वीरें देख सकते है। वीडियो के साथ जो गाना सुनाई दे रहा है उसमें समाजवादी पार्टी के खिलाफ गाना गाया जा रहा है।
उस गाने के मुताबिक आगर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सत्ता में आई तो राम मंदिर का निर्माण रुक जाएगा। उसमें यह भी कहा गया है कि उसके बाद हरा झंड़ा लहराएगा और भगवा झंडा झुकेगा। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह गाना मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बनाया है।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ दी गई जानकारी में लिखा है, “मुस्लिम समुदाय द्वारा बनाया गया ये गाना हिन्दुओ की ऑख खोलने के लिए पर्याप्त है। इससे हम देख सकते है कि सपा पार्टी की क्या सोच है। फिर भी कुछ मूर्ख हिन्दू जाति के नाम पर सपा की सरकार बनने का सपना देख रहे हैं।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले हमने इस वीडियो को ध्यान से देखा। उसमें उपर दाहिनी ओर संदीप आचार्य लिखा हुआ है व उसके नीचे एक मोबाइल नंबर भी दिया हुआ है।
फैक्ट क्रेसेंडो ने उस मोबाईल नंबर पर कॉल किया तो उन्होंने हमें बताया कि, “वायरल हो रहा दावा सरासर गलत है। यह गाना मैंने बनाया और गाया है। मैं भाजपा का समर्थक हूँ और ये गाना उसी के प्रचार के लिये बनाया गया है। मेरा समाजवादी पार्टी से कोई संबन्ध नहीं है। इस गाने को मुस्लिम समुदाय ने बनाया है, यह दावा सरासर गलत है। यह गाना मूल गाने को क्लिप कर उसके छोटे से भाग को वायरल किया जा रहा है।”
उन्होंने हमें इस वीडियो का मूल वीडियो भी उपलब्द कराया। आप उस वीडियो को नीचे देख सकते है।
इसके बाद हमने संदीप आचार्य के यूट्यूब चैनल को खंगाला तो हमें वहाँ ऐसे कई वीडियो मिले जिसमें उन्होंने भाजपा व योगी सरकार का प्रचार किया है।

फिर आगे बढ़ते हुए हमने उनके आधिकारिक फेसबुक पेज को खंगाला और वहाँ हमें उनके द्वारा किया गया एक पोस्ट मिला। उस पोस्ट में उन्होंने इस दावे का स्पष्टिकरण देते हुए लिखा है कि, यह एक अफवाह है। और उन्होंने इस अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की व उन्हें जेल भेजने की चेतावनी दी है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नहीं बनाया गया है। इस गाने का संगितकार व गायक हिंदू है और भाजपा को समर्थक है।

Title:क्या समाजवादी पार्टी के विरोध में यह गाना मुस्लिम समुदाय द्वारा बनाया गया है? जानिए सच…
Fact Check By: Rashi JainResult: False
