यह तस्वीर हमने Indiatimes से ली है|

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अज्ञात लोगों द्वारा हमला कर मूर्तियाँ तोड़ने की तथा पवित्र ग्रंथों को जला देने की खबर आज काफी चर्चा में रही | हमलावर बाद में भाग खड़े हुए | पिछले सप्ताह घटित इस घटना की दुनियाभरके लोगों ने काफी निंदा की | देखते है क्या है पाकिस्तान में हिन्दू मंदीर पर हमले की सच्चाई |

विभिन्न समाचार एजेन्सिज इस खबर को इस तरह कवर करती है |

TOI l NewYorkTimes l Dawn l AmarUjala

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस घटना की निंदा करते हुए एक ट्विट के माध्यम से सिंध की सरकार से कहा की वह इस वारदात को अंजाम देने वालों को कतई न बख्शे और उन्हें जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाए |

हमारे द्वारा किये गए तथ्यों की जांच का परिणाम :

यह घटना पिछले हफ्ते घटित हुई | पाकिस्तान के स्थानीय समा टीवी चैनेल तथा मुख्य समाचार पत्रों ने एवं समाचार एजेंसिंजने यह खबर प्रमुखता से दी | खबर के बाद इलाके के हिन्दू लोगों ने घटना के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया | सिंध प्रांत पुलिस ने मामला दर्ज किया है | पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इस घटना पर उपरोक्त ट्विट कर नाराजगी जताई | अतः यह खबर बिलकुल सही साबित होती है |

Title:तथ्य की जांच : क्या पाकिस्तान में प्राचीन मंदीर पर हमले की खबर सच है?

Fact Checked By: Rajesh Pillewar

Result: Real