२६ दिसंबर २०१८ को पहली बार फेसबुक पर साझा की गई अपनी खबरे की यह खबर अभी फिर से ६ फरवरी २०१९ को शेयर किये जाने के बाद काफी चर्चा में है और तेजी से साझा की जा रही है | हैडलाइन में यह कहा गया है कि बीजेपी में दौड़ी ख़ुशी की लहर – कांग्रेस का सबसे बड़ा नेता बीजेपी में हुआ शामिल...पत्तों की तरह बिखरी कांग्रेस | अब यहाँ सवाल खड़ा होता है कि कांग्रेस का कौन सा सबसे बड़ा नेता बीजेपी में शामिल हुआ | क्या यह हैडलाइन सही है? इसलिए इस हैडलाइन की सच्चाई जानना जरुरी हो जाता है |

ARCHIVE APNI KHABRE

फैक्ट चेक किये जाने तक इस खबर को प्रधानमंत्री मोदी के समर्थक, मेरा भारत महान व जय हिन्द की सेना के पेजेस पर ३२९४ लाइक, २१ कमेंट्स एवं ९७ शेयर हुए है |

ARCHIVE JAI HIND

देखते है खबर में क्या लिखा है...

संशोधन से यह पता चलता है की...
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीवा भाई पटेल कांग्रेस के पूर्व लोक सभा सदस्य है | जीवा मीणा पाटीदार समुदाय में एक बड़े नेता के तौर पर जाने जाते हैं और प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रह चुके है | खबर में यह कहीं भी नहीं लिखा है कि वह कांग्रेस के सबसे बडे नेता है |

जांच का परिणाम : इससे ये स्पष्ट होता है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीवा भाई पटेल पूर्व लोक सभा सदस्य तथा मीणा पाटीदार समुदाय में एक बड़े नेता के तौर पर जाने जाते हैं और प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रह चुके है | लेकिन खबर में यह कहीं भी नहीं लिखा है कि वह कांग्रेस के सबसे बडे नेता है | अतः इस खबर का हैडलाइन गलत (FALSE HEADLINE) है |

Avatar

Title:बीजेपी में दौड़ी ख़ुशी की लहर – कांग्रेस का सबसे बड़ा नेता बीजेपी में हुआ शामिल… पत्तों की तरह बिखरी कांग्रेस | क्या यह सच है?

Fact Check By: Rajesh Pillewar

Result: False Headline (यह शीर्षक गलत है)