सिद्धू का यह वीडियो तब का है जब उन्होंने 13 साल पहले भाजपा में रहते दिया था।

लोकसभा चुनाव से एन पहले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस छोड़ने की अटकलें चल रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर सिद्धू का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो राहुल गांधी की खुल कर आलोचना करते देखे जा सकते हैं। वायरल वीडियो में सिद्धू किसी सभा को संबोधित कर रहे हैं और इस बीच ही वो कहते हैं कि "ऐ राहुल बाबा ऐ राहुल बाबा , स्कूल जाओ स्कूल। स्कूल में जाके पढ़ना सीखो और राष्ट्रवाद और राष्ट्रद्रोह में फर्क सीखो"। वीडियो को इस दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि सिद्धू ने हाल में यह बयान दिया। सिद्धू ने कांग्रेस छोड़ने से पहले राहुल गांधी को जम कर सुनाया। वीडियो भी इसी कैप्शन के साथ है…

ओये राहुल गाँधी,स्कूल जाओ और राष्ट्रवाद और राष्ट्रद्रोह में फर्क सीखो,नवजोत सिंह सिद्दू कॉंग्रेस,छोड़ने से पहले राहुल को रगड़ते हुए।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में इस बात पे ध्यान दिया कि वीडियो में इंडिया टीवी लिखा हुआ है। जिसको ध्यान में रखते हुए हमने इंडिया टीवी के आधिकारिक चैनल पर इस वीडियो को खोजना शुरू किया। इंडिया टीवी के यूट्यूब चैनल पर 8 अक्टूबर 2010 की तारीख में हमें अपलोडेड वीडियो मिला। हमने वीडियो में वायरल वीडियो वाला हिस्सा भी देखा, जिसमें सिद्धू राहुल गाँधी को स्कूल जाकर राष्ट्रवाद और राष्ट्रद्रोह में फर्क सीखने की सलाह दे रहे हैं। जबकि डिस्क्रिप्शन के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू उस समय भाजपा से सांसद रहते हुए नगर निगम चुनाव का प्रचार करने खोखरा गुजरात गए थे। उस दौरान राहुल गाँधी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तुलना प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ़ इंडिया (सिमी) से करने के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जताई थी। उसी वक़्त उन्होंने कहा था कि राहुल बाबा कहते हैं कि सिमी और आरएसएस के बीच कोई अंतर नहीं है, उन्हें स्कूल जाना चाहिए और राष्ट्रवाद और देशद्रोह के बीच अंतर सीखना चाहिए। इससे यह पता चलता है कि यह करीब 13 साल पुराना वीडियो है। यहां पर 41 सेकंड के पूरे वीडियो में हम 0 : 22 सेकंड पर हम वायरल वीडियो वाला हिस्सा देख सकते।

इसके बाद हमें 15 जनवरी 2017 में एनडीटीवी और 17 जनवरी 2017 में टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट्स मिली। जो यह बताते हैं कि उस वक़्त भाजपा छोड़ कर सिद्धू कांग्रेस में शामिल हुए थें।

इस प्रकार यह स्पष्ट होता है कि नवजोत सिंह सिद्धू का राहुल गांधी का आलोचना करने वाला वायरल वीडियो 13 साल पुराना है। जिसे अभी भ्रामक दावे से फैलाया जा रहा है।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि नवजोत सिंह सिद्धू के करीब तेरह साल पुराने वीडियो को गलत दावे से साझा किया जा रहा है। वीडियो तब का है जब वो भाजपा से सांसद थें।

Avatar

Title:नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी की आलोचना करते समय का वीडियो 13 साल पुराना है।

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False