यूपी के तृप्ता त्यागी मामले के संदर्भ में अब एक बच्चे की पिटाई का विचलित कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक दाढ़ी वाला शख्स, एक बच्चे को जमीन पर घसीटते हुए उसे बेरहमी से पीटते नजर आ रहा है। व्यक्ति और बच्चे दोनों ने मुस्लिम टोपी पहनी हुई है।

वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि जो पत्रकार और नेता एकजुट होकर तृप्ता त्यागी के पीछे पड़ गए हैं वो मदरसे में हैवानियत दिखा रहे मौलवी के इस वीडियो पर चुप क्यों हैं।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- पहाड़ा नहीं याद करने पे एक महिला शिक्षक कें ख़िलाफ़ सारे जिहादी एकजुट होकर विरोध कर रहे, अब नीचे वाले वीडियो देखिए, जैसे हर जुर्म करने के बाद “धर्म काँ मज़हब नहीं होता” बोलकर गुमराह करते हैं वैसे ही इस वीडियो पे कोई भी दलाल मीडिया कीं आवाज नहीं निकलेगी!

ट्वीटरआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें बांगलादेश की न्यूज द बिजनेस स्टैंडर्ड पर मिला। यह खबर 10 मार्च 2021 को प्रकाशित हुई थी।

खबर के अनुसार, यह घटना एक मदरसे में हुई थी। पीड़ित बच्चे के जन्मदिन पर उसकी मां उससे मिलने मदरसे पहुंची थीं। जब मां वापस जाने लगी तो बच्चा उसके पीछे भागने लगा।

इस बात से मदरसे के मौलवी को गुस्सा आ गया और उसने बच्चे को कमरे में लाकर पीटना शुरु कर दिया।

इसी दौरान किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।

जांच में आगे हमें ढाका ट्रिब्यून नाम की एक वेबसाइट पर भी संबंधित घटना से जुड़ी खबर मिली।

10 मार्च 2021 को प्रकाशित इस खबर में बताया गया कि बांग्‍लादेश के चटगांव के हठजारी इलाके में एक मदरसा शिक्षक ने आठ साल के छात्र की बेरहमी के साथ पिटाई की।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे अरेस्‍ट कर लिया गया। पूरी खबर को यहां पढ़ा जा सकता है।

दरअसल, बीते हफ्ते यूपी के मुजफ्फरनगर का एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसकी वजह से हड़कंप मच गया। वीडियो में एक निजी स्कूल की क्लास में एक टीचर, एक मुसलमान छात्र को क्लास के अन्य छात्रों से थप्पड़ मरवाती दिखीं।

खबरों के मुताबिक, बच्चे को गणित के टेबल में गलती करने के कारण दूसरे बच्चों से पिटवाया गया।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल पोस्‍ट के साथ किया गया दावा भ्रामक है। 2021 के बांग्‍लादेश के वीडियो को भारत का और हाल का समझकर वायरल किया जा रहा है।

Avatar

Title:बांग्लादेश के दो साल पुराने वीडियो को तृप्ता त्यागी मामले से जोड़कर शेयर किया जा रहा है….

Written By: Sarita Samal

Result: False