एआई की तस्वीरों को ट्रम्प की गिरफ्तारी की असली तस्वीर बता कर किया गया वायरल, वायरल तस्वीर पूरी तरह से फेक है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से जुड़े आपराधिक मामले में मैनहैटन की अदालत में पेश होने पहुंचे थें। जिसके बाद ट्रंप को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस बीच सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रम्प की गिरफ्तारी को लेकर कई तस्वीरें सामने आने लगीं। जिनको भ्रामक तौर पर प्रचारित किया जाने लगा । डोनाल्ड ट्रम्प की गिरफ्तारी को दर्शाती एक तस्वीर सभी प्रकार के सोशल मंचों पर तेज़ी से साझा किये जा रहे है। तस्वीर ट्रम्प की गिरफ्तारी को दिखा रही है। जिसमें अमेरिकन पुलिस ट्रम्प को चारों ओर से पकड़ती हुई नज़र आ रही है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है की तस्वीर में डोनाल्ड ट्रम्प के गिरफ़्तारी को देख सकते है।

फिरते थे आज कोर्ट मे बैठे है, जैसे सद्दाम हुसैन को कोर्ट में बैठना पड़ा था।”

फेसबुक पोस्ट

अनुसन्धान से पता चलता है की…

हमने डोनाल्ड ट्रंप की गिरफ्तारी की वायरल हो रही तस्वीरों के सटीक विश्लेषण के लिए गूगल पर रिवर्स इमेज किया। अगर मीडिया के सौजन्य से वायरल तस्वीर को क्लिक किया गया होता तो यक़ीनन ये तस्वीर किसी रिपोर्ट्स के साथ जोड़ी गयीं होती। मगर हमें इस तरह की कोई रिपोर्ट्स नहीं मिली। जो डोनाल्ड ट्रंप की गिरफ्तारी की असली तस्वीर दिखा सके।

आगे हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिले, ये रिपोर्ट्स कई प्रतिष्ठित मीडिया हाउसेस के हवाले से थीं-जिनके अनुसार पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की गिरफ्तारी की तस्वीर एआई यानी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सहारे बनाया गया था। इन रिपोर्ट्स को डिटेल में देखने के बाद ये बात साफ़ हुई की वायरल तस्वीर वाकई में असली नहीं बल्कि AI द्वारा निर्मित की गयी थीं।

डोनाल्ड ट्रम्प की गिरफ्तारी की AI तस्वीरें किसने बनाई?

डोनाल्ड ट्रम्प के गिरफ़्तारी के तस्वीरों को AI के माध्यम से एलियट हिगिंस ने बनाया था। आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की उपयोग से बनाई गयीं छवियां डोनाल्ड ट्रम्प और न्यूयॉर्क शहर के पुलिस अधिकारीयों के साथ एक काल्पनिक झड़प को दिखाती है। उनके ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरों के साथ उन्होंने ट्वीट में ये लिखा है कि “ट्रंप की गिरफ्तारी का इंतजार करते हुए ट्रंप के गिरफ्तार होने की तस्वीरें बना रहे हैं।” इस पुरे ट्विटर थ्रेड में एलियट एक काल्पनिक दुनिया भी बनाया है जहाँ ट्रम्प के गिरफ़्तारी के बाद उनकी ज़िन्दगी को देख सकते है।

एलियट ने इस थ्रेड के नीचे एक ट्वीट में बताया है की उन्होंने इन तस्वीरों को मिडजर्नी नामक एक AI टूल के मदद से बनाया है, जिसके बाद उन्हें इस टूल के बैन कर दिया गया है।

कौन है एलियट वार्ड हिगिंस?

एलियट वार्ड हिगिंस एक ऑनलाइन इन्वेस्टीगेशन ग्रुप- बेलिंगकैट के संस्थापक हैं, जो फैक्ट चेक और ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस में माहिर है।

डोनाल्ड ट्रम्प का पूरा मामला क्या है?

ट्रंप के खिलाफ 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले पॉर्न स्टार को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने और उसे छिपाने के लिए आर्थिक रिकॉर्ड में हेराफेरी समेत 34 आरोप लगाए गए थे। कोर्ट में पेशी के दौरान ट्रंप ने सभी आरोपों को गलत बताते हुए खुद को बेकसूर बताया। दलीलें सुनने के बाद अदालत ने ट्रंप को करीब 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना भरने का आदेश दिया।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल तस्वीर को गलत और एडिटेड पाया है। ट्रम्प के गिरफ्तारी की तस्वीरें असल में AI टूल के ज़रिये बनाया गया है। वायरल तस्वीर काल्पनिक है और नकली है और इसका वास्तविकता से कोई सम्बन्ध नहीं है।

Avatar

Title:क्या पोर्न स्टार मामले में गिरफ्तार किये गए हैं डोनाल्ड ट्रम्प? वायरल तस्वीर का जानें पूरा सच।

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False