बांग्लादेश में हिंदुओं के भगवा रैली निकालने के नाम से वायरल वीडियो करीब एक साल पुराना है। जब छात्र लीग ने भगवा पहनकर और भगवा झंडे लेकर रैली निकाली थी।

सोशल मीडिया पर बांग्लादेश में जारी हिन्दुओं पर हमले के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के विरोध में बांग्लादेश के हिंदू सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल वायरल वीडियो एक जुलूस का है, जिसमें भारी संख्या में भगवा रंग में भीड़ दिखाई दे रही है। रैली में शामिल तमाम लोगों ने नारंगी रंग की टीशर्ट और पीली टोपी पहन रखी है। वहीं रैली में आगे की तरफ एक गाड़ी है जिसपर बांग्लादेश का झंडा लगा है और वीडियो में शेख हसीना के समर्थन में नारे भी सुने जा सकते हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि …

ढाका की सड़कों पर भगवा सैलाब, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के विरोध में बांग्लादेश के हिंदू सड़कों पर उतर आए हैं।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो से कीफ्रेम लेकर उन्हें गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमने आवामी लीग के नेता और पूर्व सांसद शेख तन्मय के इंस्टाग्राम हैंडल पर इससे मिलती हुई एक तस्वीर देखी। यह तस्वीर 2 सितंबर 2023 को पोस्ट की गई थीं। इसके साथ बांग्ला भाषा में कैप्शन लिखा हुआ था। जिसको हिंदी में अनुवाद करने पर यह पता चला कि यह तस्वीर उसी वायरल वीडियो की है यानी की बांग्लादेश छात्र लीग द्वारा आयोजित रैली की। पोस्ट में यह भी बताया गया था कि इस छात्र सभा में तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई थीं। इससे हम इतना तो समझ गए थें कि यह बांग्लादेश में जारी हिंसा से पहले का वीडियो है।

आर्काइव

हमने बांग्लादेश छात्र लीग की नेत्रकोना जिला इकाई के फेसबुक पेज पर इस रैली की और भी कई तस्वीरें प्राप्त की। जिनको देख कर यह पता चलता है कि वायरल वीडियो का अभी हुई हिंसा से कोई संबंध नहीं है क्यूंकि सभी तस्वीरें 1 सितम्बर 2023 को पोस्ट की गई थी। पोस्ट के साथ कैप्शन के अनुसार बांग्लादेश छात्र लीग द्वारा राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान और बंगमाता शेख फजीलातुन नेचा मुजीब की स्मृति में गफरगांव उपजिला छात्र लीग और नगरपालिका छात्र लीग द्वारा यह आयोजन किया गया था।

आर्काइव

खोज के दौरान हमें वायरल दावे से संबंधित एक न्यूज रिपोर्ट बांग्लादेश की वेबसाइट द बिजनेस स्टैंडर्ड (आर्काइव) पर मिली। रिपोर्ट को 1 सितंबर 2023 को प्रकाशित किया गया था। इसके अनुसार, अवामी लीग से जुड़े छात्र संगठन छात्र लीग द्वारा यह रैली निकाली थी। रैली गफरगांव उपजिला से होते हुए सुहरावर्दी उद्यान में पहुंची थी। कार्यक्रम को सुहरावर्दी उद्यान में आयोजित किया गया था। इसमें शामिल होने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए पहुंची थी।

एक अन्य बांग्लादेशी मीडिया ऑउटलेट यूएनबी (आर्काइव) पर भी वीडियो से सम्बंधित खबर देख सकते हैं।

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि छात्र लीग की रैली का पुराना वीडियो बांग्लादेश में हिंदुओं के विरोध प्रदर्शन का बताकर वायरल किया जा रहा है।

निष्कर्ष

तथ्यों के जांच के पश्चात हमने यह पाया कि वायरल वीडियो गलत दावे से वायरल है। असल में छात्र लीग की रैली के पुराने वीडियो को बांग्लादेश में हो रहे हिंदू पर हमले के खिलाफ किए जा रहे विरोध प्रदर्शन का बताकर शेयर किया जा रहा है।

Avatar

Title:छात्र लीग की रैली के पुराने वीडियो को बांग्लादेश में हिंदुओं के विरोध प्रदर्शन का बताकर वायरल…

Written By: Priyanka Sinha

Result: Missing Context