बॉयकॉट विवाद के बीच शाहरुख़ खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है जिसमें एक मॉल में जन सैलाब देखने को मिल रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह नजारा हरिद्वार के पेंटागन मॉल का है, जहां पठान फिल्म देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- हरिद्वार के पेंटागन मॉल पठान फिल्म देखने कि लए लोगों की भारी भीड़ लगी।

फेसबुकआर्काइव
अनुसंधान से पता चलता है कि…

वायरल वीडियो के तस्वीर का रिवर्स इमेज करने पर एनडीटीवी में प्रकाशित एक यूट्यूब चैनल मिला। वीडियो को 12 जुलाई 2022 को प्रकाशित किया गया है।

वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि वायरल वीडियो फ्रॉम केरला मॉल्स मिडनाइट सेल शॉक्स इंटरनेट ।

डिस्क्रिप्शन के मुताबिक केरल के लुलु मॉल में आधी रात को जब मॉल ने 50% डिस्काउंट दिया तो हजारों लोग खरीद के लिए उमड़ पड़े।

पड़ताल में आगे बढ़ने पर वायरल वीडियो हिंदुस्तान टाइम्स के यूट्यूब चैनल पर भी मिला। वीडियो के शिर्षक में लिखा है तिरुवनंतपुरम लुलु मॉल में मिडनाइट सेल में भारी भीड़।

10 जुलाई 2022 को मिंट में प्रकाशित खबर के मूताबिक में तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में लिलि मॉल में खरीदारों कि भारी भीड़ देखी गई। दरअसल आधी रात को सभी सामान पर मॉल में 50% की छूट की गई थी।

इससे यह स्पष्ट हे कि वायरल वीडियो जुलाई 2022 का है और आधी रात की बिक्री के दौरान केरल के लुलु मॉल में दिखे भीड़ को पठान फिल्म से जोड़ कर वायरल किया जा रहा है।

निष्कर्ष-तथ्यों की जांच के बाद हमने पाया कि हरिद्वार के पेंटागन मॉल में पठान फिल्म देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ के दावे से वायरल वीडियो तीन महिना पुराना है। यह जन सैलाब पठान फिल्म के लिए नहीं बल्कि केरल के एक मॉल में 50% की छूट लिए उमड़ी थी।

Avatar

Title:पठान फिल्म देखने के लिए नहीं बल्कि केरल के मॉल में 50% छूट के कारण उमड़ी थी भीड़।

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False