वीडियो में दिख रहे जिस शख्स को अतीक हत्याकांड पर बोलते हुए दिखाया गया है , वो पाकिस्तानी पत्रकार आमिर लियाकत है , जिनकी मौत जून 2022 में हो चुकी है।

माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई की प्रयागराज में मीडिया के सामने हुई हत्या के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा करते हुए तमाम यूज़र अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। इसी बीच पाकिस्तानी मीडिया के एक पत्रकार का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि अतीक अहमद की हत्या और उसके बेटे का एनकाउंटर के बाद पाकिस्तान योगी आदित्यनाथ को लेकर खौफ में है।

वायरल वीडियो में एक मीडिया रिपोर्टर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आलोचना करते हुए सुना जा सकता है।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर्स ने लिखा है- पाकिस्तान मीडिया में सीएम योगी का डर! अतीक अहमद, असद अहमद एनकाउंटर ।

ट्विटरआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने से किया। परिणाम में वीडियो हमें बीबीसी हिन्दी में प्रकाशित मिला । वीडियो को 19 अगस्त 2019 में पोस्ट किया गया था।

यहां पर पूरी वीडियो देखें।

वीडियो में दाहिने तरफ 'आमिर लियाकत' लिखा है और उसके साथ लिखा है 'ऐसे नहीं चलेगा'।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने अलग अलग कीवर्ड का इस्तेमाल कर आमिर लियाकत के बारे में सर्च करना शुरु किया । परिणाम में हमें हिंदुस्तान टाइम्स न्यूज की वेबसाइट पर 9 जून 2022 की रिपोर्ट मिली, जिसमें आमिर लियाकत की मौत की खबर प्रकाशित है।

इसके अलावा आमिर लियाकत की मौत की खबर हमें अन्य कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी प्रकाशित मिली। जिसे यहां , यहां और यहां पर देखा जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ तबीयत ख़राब होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक अस्पताल पहुँचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। ऐसा कहा जा रहा है कि आमिर की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई । पिछले कुछ दिनों से वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे।

वहीं बतादें कि 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इससे पहले अतीक अहमद के बेटे का 13 एप्रेल को एनकाउंटर किया गया था। इसका मतलब वायरल वीडियो का हाल ही में चल रहे अतीक अहमद हत्या से कोई संबंध नहीं है।

आमिर लियाकत कौन थे -

आमिर पाकिस्तानी मीडिया में एक चर्चित नाम थे।वह एक टॉप रैंकिंग टीवी एंकर थे। 5 जुलाई 1971 को कराची में जन्मे आमिर अपने पिता शेख लियाकत हुसैन की तरह राजनेता और अपनी मां महमूदा सुल्तान की तरह कॉलमनिस्ट थे। उन्होंने नेता और कॉलमनिस्ट के अलावा लंबे अरसे तक बतौर टीवी होस्ट से लोगों के दिलों में जगह बनाई।

टीवी पत्रकार के तौर पर लंबे समय तक काम करने वाले लियाकत ने पहली बार 2002 में अपना पहला चुनाव लड़ा और तत्कालीन प्रधानमंत्री शौकत अजीज की सरकार में मंत्री बने। इसके बाद 2018 में वह इमरान खान की पार्टी से चुनाव लड़े।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि पाकिस्तानी पत्रकार आमिर लियाकत की मृत्यु 2022 में हो चुकी है। आमिर लियाकत का यह वीडियो क्लिप काफी पुरानी है। जिसे हाल के घटनाक्रम से जोड़ा गया है।

Avatar

Title:क्या अतीक हत्याकांड का असर पाकिस्तानी में भी हुआ है ? पाकिस्तानी पत्रकार की प्रतिक्रिया का क्या सच है ?

Fact Check By: Sarita Samal

Result: Misleading