इस वीडियो में बुर्का पहनी हुई महिलाएं बस के स्टॉप को लेकर बहस कर रही है। यह दावा गलत है कि वे हिंदू महिला को बुर्का पहनकर बस में आने को कह रही है।

29 तारिक को सुबह केरल के कलामासेरी के एक निजी सम्मेलन केंद्र में यहोवा के साक्षियों की बैठक चल रही थी तभी वहाँ विस्फोट हुआ। इस घटना में अभी तक 3 लोगों की मौत हुई है और 50 से ज़्यादा लोग घायल हुये है। इसके मद्देनज़र एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप एक बस में बुर्का पहनी हुई कुछ महिलाओं को दूसरी महिला से लड़ते हुये देख सकते है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि केरल में बस में मुस्लिम महिलाओं ने हिंदू महिला पर बुर्का पहनकर बस में चढ़ने पर दबाव डाला। इस वीडियो को यूज़र सांप्रदायिकता से जोड़कर वायरल कर रहे है।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है,“मुस्लिम महिलाओं ने हिन्दू महिला पर बुर्का पहनने का डाला दबाव, कहा, बस में चढ़ने से पहले बुर्का पहन कर आया करो। केरल की इस सरकारी बस में मुस्लिम महिला यात्रियों का कहना है कि वे महिलाओं को बिना बुर्के के बस में नहीं चढ़ने देंगी। मतलब क्या अब केरल में सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करने के लिए हिंदुओं को अपना सिर ढंकना होगा?”

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो की जाँच करने के लिए हमने इसको ध्यान से देखा। इसमें किये जा रहे संवाद से और जो भाषा बोली जा रही है उससे हमने अनुमान लगाया कि यह वीडियो केरल के कासरगोड जिले का हो सकता है। इसको ध्यान में रखकर हमने आगे की जाँच की।

हमने वीडियो में दिख रही बस के कंडक्टर हरीश से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि “यह घटना 20 अक्टूबर को कुंबला- मुल्लेरिया मार्ग पर चल रही बस में हुई। इस घटना में कोई सांप्रदायिक कोन नहीं है। दरअसल बुर्का पहनी हुई लड़िकयों ने हाथ दिखाकर उस जगह बस को रुकवाया जहाँ बस का स्टॉप ही नहीं है। जब बस में बैठी महिला ने उनसे सवाल किया और उनके इस कृत्य का विरोध किया तो वे भड़क गयी और उनमें बहस हो गयी। इसके बाद लड़कियों ने उस महिला के प्रति आपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और उसकी उम्र का भी खयाल नहीं रखा। वे उस महिला को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की भी धमकी दे रही थी। इस पूरी घटना में ऐसा कही नहीं हुई कि मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू महिला को बुर्का पहनकर ही बस में चढ़ने को कहा। वायरल दावा पूरी तरह से झूठ है। हमारी बस परिवहन के लिये है। इसमें कोई भी चढ़ने और यात्रा करने के लिये स्वतंत्र है।“

इस बारे में और जानकारी पाने के लिए हमने कासरगोड के कुंबला पुलिस स्टेशन से संपर्क किया। स्टेशन अधिकारी ने बताया कि “पुलिस स्टेशन में इस घटना के बारे में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। वीडियो में दिख रही मुस्लिम लड़कियाँ कन्नूर यूनिवर्सिटी के खानसा महिला कॉलेज की छात्राएं है। काफी समय से उनकी शिकायत है कि कॉलेज के सामने बस नहीं रुकती इसलिये उन्होंने बस रोकी और उसमें चढ़ गए। और बस में यात्रा कर रही महिला से उनकी बस के स्टॉप को लेकर बहस हो गयी। इस घटना में कोई सांप्रदायिक कोण नहीं है। वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है।“

इस घटना का पूरा वीडियो आप नीचे देख सकते है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इसमें महिलाएं बस के स्टॉप को लेकर बहस कर रही है। वो हिंदू महिला को बुर्का पहनकर बस में चढ़ने को नहीं कह रही।

Avatar

Title:क्या केरल में मुस्लिम महिलाओं ने हिंदू महिला को बुर्का पहनकर बस में चढ़ने को कहा? जानिये इस वीडियो का सच...

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False