इन दिनों सोशल मंचों पर दो तस्वीरें काफी चर्चा में है, इन तस्वीरों को दिखा ये दावा किया जा रहा है कि इस RSS कार्यकर्ता को अंतरधर्मीय विवाह में उपस्थित रहने की वजह से पीटा गया है, इस घटना को केरल राज्य का बताया जा रहा है, वायरल हो रहे पोस्ट के साथ जो शीर्षक वाईरल हो रहा है उसमें लिखा है कि,

आरएसएस कार्यवहक के साथ रोज़ ऐसी घटनाएँ होती रहती है पर केरल कितने दिनों तक चूप रहेगा है। सिर्फ तब तक जब तक अगले वर्ष केरल में बी.जे.पी की सत्ता रहेगी। यह कितना क्रूर है।

आर्काइव लिंक

इस पोस्ट को विभिन्न सोशल मंचों पर तेजी से साझा किया जा रहा है।

C:-Users-Lenovo-Desktop-FC-Chandra Bose9.jpg

अनुसंधान से पता चलता है कि...

जाँच की शुरूआत हमने वायरल हो रहे पोस्ट के नीचे दिये गये उपभोक्ताओं के कमेंट पढ़कर की, कई सोशल मंच उपभोक्ताओं ने लिखा था की वाईरल हो रही तस्वीर यूट्यूब के एक कॉमेडी वेब सीरीज़ करिक्कू के एक पात्र की है।

C:-Users-Lenovo-Desktop-FC-Chandra Bose4.jpg

उन्होंने उस वैब सीरीज़ की एक तस्वीर कमेंट में पोस्ट की है, तस्वीर के साथ यूट्यूब सीरीज करिक्कू का एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें वाईरल हो रही तस्वीर में नज़र आ रहे पात्र ने तस्वीर में दिख रही वेश भूषा धारण कर रखी है।

C:-Users-Lenovo-Desktop-FC-Chandra Bose3.jpg
C:-Users-Lenovo-Desktop-FC-Chandra Bose5.jpg

तत्पश्चात हमनें उपरोक्त तस्वीर में दिख रहे यूट्यूब वीडियो की लिंक को खोला और इस वीडियो को देखने पर हमें वाईरल हो रही तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति उसी वेश भूषा में वीडियो में नज़र आया। यह वीडियो करिक्कू नामक वैबसीरीज़ के स्माइल प्लिज़ नामक एक एपिसोड से है। इस वीडियो में आप वायरल हो रही तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति को 14:35 से लेकर एपिसोड के आखिर तक बीच- बीच में आते- जाते देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इसके पश्चात हमने कीवर्ड सर्च के माध्यम से यह पता किया कि करिक्कू में चंद्र बोस नामक पात्र को निभा रहे अभिनेता का नाम अर्जुन रतन है। इसके बाद हमने अभिनेता अर्जुन रतन के इंस्टग्राम पेज की खोज की और उसमें हमने वाईरल हो रही तस्वीर की खोज की तो हमें वायरल हो रही तस्वीर उनके इंस्टग्राम पेज पर भी मिली। तस्वीर के साथ उन्होंने मल्यालम भाषा में शीर्षक लिखा है। उस शीर्षक में उन्होंने खुद पर हस्ते हुए लिखा है,

“मैंने मेरे करियर में इतना बूरा दिखने वाला व्यक्ति कभी नहीं देखा।“

आर्काइव लिंक

C:-Users-Lenovo-Desktop-FC-Chandra Bose1.jpg
C:-Users-Lenovo-Desktop-FC-Chandra Bose2.jpg

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त दावे को गलत पाया है। वाईरल हो रही तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति करिक्कू नामक एक मल्याली वैबसीरीज़ का पात्र है। वैब सीरीज़ में उसका नाम चंद्र बोस है और असल जिंदगी में उस अभिनेता का नाम अर्जुन रतन है।

Avatar

Title:एक मल्याली वैबसीरीज़ से पात्र चंद्र बोस की तस्वीर के स्क्रीनग्रैब को वास्तविक घटना बता सम्प्रदायिक रंग दे फैलाया जा रहा है ।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False