एक शख्स के एक बच्चे को क्रूरता और बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में शख्स ने सबसे पहले बच्चे को थप्पड़ मारा और फिर छड़ी से उसकी पिटाई भी की। इतना ही नहीं ये सब करने के बाद बच्चे को उठाकर फर्श पर पटक दिया गया। हैरान करने वाली बात यह है कि इस घटना के दौरान वहां मौजूद सभी लोग मूक दर्शक बने दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो के साथ यूजर दावा कर रहे हैं कि RSS प्रशिक्षण शिविर में बच्चों पर इस प्रकार से भयानक अत्याचार किया जा रहा है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- RSS बच्चों को कैसे प्रशिक्षित करता है....वीभत्स वीडियो..कृपया यहां शिकायत करें -

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो की तस्वीरों को रिवर्स इमेज सर्च से ढूँढा। परिणाम में हमें दैनिक भास्कर की एक खबर मिली। जिसमें वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट देखा जा सकता है । प्रकाशित खबर के अनुसार घटना सीतापुर की है। जहां एक संस्कृत विद्यालय के आचार्य ने इस तरह से छात्र को पीटा था ।

जांच में आगे हमें आज तक की एक रिपोर्ट मिली। जिसके मुताबिक इस वीडियो को लगभग 3 महीने पुराना बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष सिधौली राकेश कुमार ने इस सम्बंध में बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

इस संबंध में सीतापुर पुलिस ने खबर को लेकर अपनी तरफ से स्पष्टीकरण दिया है।जिसे निम्न ट्वीट में देखा जा सकता है।

स्पष्टीकरण के लिए हमने सिधौली थाने में संपर्क किया । एसएचओ आरके सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो तीन महीना पुराना है। इस मामले में शामिल संस्कृत शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। लेकिन, इसका आरएसएस संगठन से कोई लेना-देना नहीं है। वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि , RSS प्रशिक्षण शिविर में बच्चों पर अत्याचार करने का दावा पूरी तरह से गलत है। घटना सीतापुर की है। जहां एक संस्कृत विद्यालय के आचार्य ने छात्र को पीटा।

Avatar

Title:RSS प्रशिक्षण शिविर में बच्चों पर अत्याचार करने का दावा गलत….

Written By: Saritadevi Samal

Result: False