एक प्रेस कॉन्फरेंस में राहुल गांधी एक राजा की पुरानी कहानी सुना रहे थे। इसको प्रधानमंत्री मोदी से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। यह वीडियो अधूरा शेयर किया जा रहा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फरेंस का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें वे कह रहे है कि “हमें बात समझ नहीं आ रही है। हम इस राजा पर 24 घंटा आक्रमण करते है, जनता इसके खिलाफ है, कुछ होता ही नहीं है। जितना हम उस पर आक्रमण करते है, ऐसा लगता है कि गलत जगह हम तीर मार रहे है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि इसमें राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी की बात कर रहे है। और वे कह रहे है कि वे पीएम मोदी पर 24 घंटे हमला करते है, कुछ होता नहीं है तो लगता है कि वे गलत जगह तीर मार रहे है।“

वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है,“सुनिए, राहुल गांधी खुद बोल रहे है कि हम इस राजा (मोदी जी) पर 24 घंटे हमले करते हैं, लेकिन लगता है, तीर हमेशा गलत निशाने पर जाता है। अदभुद है इस कांग्रेस के अंतिम चिराग का हौंसला। विकास पुंज”

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें इसका मूल वीडियो 31 अक्टूबर को द प्रिंट के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि विपक्षी नेताओं के 'हैकिंग प्रयास' के दावे पर राहुल गांधी ने बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला बोला व तंज कसा। उन्होंने कहा, 'यह अपराधियों और चोरों का काम है।' उन्होंने कहा, 'बहुत कम लोग इसके खिलाफ लड़ रहे हैं, लेकिन हम डरे हुये नहीं हैं। आप जितनी चाहें उतनी टैपिंग कर सकते हैं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। 'अगर तुम मेरा फोन लेना चाहो तो मैं तुम्हें दे दूंगा।' आप इस वीडियो को नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इसमें शुरुआत से ही राहुल गांधी राजा की कहानी के बारे में बात कर रहे है। वे कह रहे है कि एक पुरानी कहानी है। बहुत सालों पहले हिंदुस्तान में एक राजा रहता था। उसके खिलाफ सारे लोग खड़े हो गये थे। पूरी जनता और विपक्षी दल उनपर आक्रमण कर रहा था। परंतु उनपर जितना भी आक्रमण करो कुछ होता नहीं था। तो थोड़े साल बाद जो विपक्षी दल के नेता थे वे एक ऋषि के पास गये। उन्होंने ऋषि को बताया कि वे इस राजा पर 24 घंटा आक्रमण करते है, जनता इसके खिलाफ है, कुछ होता ही नहीं है, जितना हम इसपर आक्रमण करते है ऐसा लगता है कि गलत जगह पर हम तीर मार रहे है। तो ऋषि ने बताया कि इस राजा की आत्मा इसके अंदर नहीं है। इसकी आत्मा एक छोटे से घर में एक पिंजरे में एक तोता बैठा है, उसमें है। उस तोते को जाकर आप पकड़ लिजिये, राजा खत्म हो जायेगा।

इसके बाद वे प्रधानमंत्री मोदी के बारे में बात कर रहे है। वे कह रहे है कि नरेंद्र मोदी की आत्मा आड़ानी में है। तोता कही बैठा है, राजा कही बैठा है और बहुत समय के लिये सारा विपक्षी दल राजा पर हमला कर रही थी पर असलियत ये है कि राजा, राजा नहीं है, पॉवर किसी और के हाथ में है, अड़ानी के हाथ में है। जैसे ही हम अड़ानी को छूते है, खुफिया एजेंसियां, सीबाआई सब विपक्षी दल के नेताओं के खिलाफ काम करना शुरू कर देती। इसके आगे राहुल गांधी ने यह भी कहा कि उन्होंने अडानी को ऐसा घेरा है कि वे बचकर निकल नहीं सकते।

इससे हम समझ सकते है कि ये वीडियो अधूरा शेयर किया जा रहा है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावे में पूरा कथन नहीं बताया गया है। इस वीडियो में राहुल गांधी एक राजा की कहानी बता रहे है। बाद में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में बात ज़रूर की परंतु वायरल वीडियो में बताया गया बयान उन्होंने पी.एम मोदी के लिये नहीं दिया।

Avatar

Title:CLIPPED VIDEO: वायरल वीडियो में राहुल गांधी एक राजा की बात कर रहे है, प्रधानमंत्री मोदी की नहीं।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: Altered