वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति भगवंत मान नहीं है, बल्कि युवा जाट सभा के अध्यक्ष अमनदीप सिंह बोपाराय हैं, जब एक रैली के दौरान उनपर हमला हुआ था।

सोशल मीडिया पर एक शख्स की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। दिखाई दे रहा है कि पीली पगड़ी पहने एक शख्स को भीड़ पीटती नजर आ रही है। जिसके साथ यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि पीटने वाला शख्स पंजाब के सीएम भगवंत मान है। यह वीडियो ऐसे समय पर वायरल हुआ है, जब पंजाब में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग होने वाली है। वीडियो इस कैप्शन के साथ वायरल है…

भगवंत मान की आज पिटाई हो गयी। यार मेरा भी दो हाथ करने का मन हो रहा है।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने पोस्ट की पड़ताल के लिए वीडियो से तस्वीर लेकर उसका गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें 13 अप्रैल 2024 को JK Rozana News नाम के एक फेसबुक अकाउंट पेज पर यही वीडियो शेयर किया हुआ मिला। वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन से पता चलता है कियह वीडियो जम्मू में युवा जाट महासभा की रैली में हुए हंगामे का है। तब युवा जाट सभा के अध्यक्ष अमनदीप सिंह बोपाराय पर हमला हुआ था।

आर्काइव

फिर हमें जेके लाइव की तरफ से उनके फेसबुक पेज पर घटना के बारे में लाइव रिपोर्टिंग वाला वीडियो मिला। यह वीडियो भी 13 अप्रैल का है और इसमें भी जगह का नाम जम्मू के गोल गुजराल बताया गया है। हमने देखा कि इसमें रिपोर्टर युवा जाट सभा के अध्यक्ष अमनदीप सिंह बोपाराय पर हमले के बारे में बता रहा है।

अपनी खोज में हमें इस मामले में अमनदीप सिंह बोपाराय की तरफ से उनके फेसबुक अकाउंट पर उसी घटना से सम्बंधित एक लाइव वीडियो पोस्ट किया हुआ मिला। इसमें अमनदीप बता रहे हैं कि 13 अप्रैल 2024 को जाट दिवस रैली के दौरान कुछ लोगों ने हमला किया था। उनके वीडियो के साथ कैप्शन में यह चुनाव के दौरान हिंदू सिख दरार पैदा करने के लिए युवा जाट सभा जम्मू कश्मीर रैली पर पूर्व नियोजित हमला था लिखा हुआ था।

अमनदीप सिंह बोपाराय के सोशल साईट को स्कैन करने के दौरान हमें उनके फेसबुक पर वायरल वीडियो संबंधी खंडन किया हुआ देखा। ये पोस्ट उन्होंने 17 मई 2024 को किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि “पंजाब में कुछ लोगों द्वारा मेरे ऊपर हुए हमले के वीडियो को आम आदमी पार्टी के एमएलए और सीएम भगवंत मान पर हुए अटैक का बताकर शेयर कर रहे हैं। वायरल वीडियो मेरे ऊपर हुए हमले का है।“

आर्काइव

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि पंजाब के सीएम भगवंत मान की पिटाई का फर्जी दावा किया गया है, वीडियो में दिख रहा शख्स भगवंत मान नहीं है।

निष्कर्ष

तथ्यों के जांच के पश्चात हमने वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक पाया है। वीडियो में पंजाब के सीएम भगवंत मान की पिटाई नहीं हुई है। यह वीडियो जाट दिवस रैली के दौरान युवा जाट सभा के अध्यक्ष अमनदीप सिंह बोपाराय पर हुए हमले का है।

Avatar

Title:भगवंत की पिटाई के दावे से फर्जी वीडियो वायरल, वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति भगवंत मान नहीं है।

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False