रोहित शर्मा के तिरुपति बालाजी दर्शन के पांच महीने पुराना वीडियो अयोध्या राम मंदिर से जोड़ कर गलत दावे से वायरल।

सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है, जिसमें वो अपनी पत्नी और बेटी संग नज़र आ रहे हैं। वीडियो एक मंदिर के दर्शन को दिखा रहा है। जिसे साझा करते हुए यूज़र का दावा है कि ये वीडियो उनके अयोध्या राम मंदिर के दर्शन का है।

बरहाल फैक्ट क्रेसेंडो वायरल हुए इस वीडियो की छानबीन में इसे फेक साबित करता है। क्यूंकि ये वीडियो अभी का नहीं बल्कि पांच महीने पहले का है जब रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए गए थें।

अब यह देखें कि वीडियो एक फेसबुक रील है जिसमें नीचे की तरफ यूज़र ने यह लिखा है…

रोहित शर्मा पहुंचे अयोध्या धाम

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि….

हमने जांच की शुरुआत में प्रासंगिक कीवर्ड्स का इस्तेमाल किया। परिणाम में हमें मीडिया रिपोर्ट्स मिली जिनसे पता चला कि रोहित शर्मा 5 महीने पहले तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए गए थें। 13 अगस्त 2023 में न्यूज़ 18 की वेबसाइट पर मिली रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा उस दौरान एशिया कप 2023 से पहले तिरुपति में बालाजी मंदिर के दर्शन के लिए गए थें। इस दौरान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह उनके साथ थीं।

हमने अपनी खोज में वायरल वीडियो को 13 अगस्त 2023 में etv आंध्रप्रदेश द्वारा आधिकारिक चैनल पर अपलोडेड देखा। जिसके साथ यही जानकारी दी गयी है कि रोहित शर्मा तिरुमला मंदिर जिसे तिरुपति बालाजी भी कहा जाता है दर्शन के लिए गए थें।

इसी जानकारी के साथ हमें ज़ी न्यूज़ तेलुगु द्वारा यूट्यूब पर एक रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया जा रहा है कि रोहित अपने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर पहुचें।

साफ़ है कि वायरल वीडियो गलत संदर्भ से फैलाया गया है। क्यूंकि एशिया कप 2023 शुरू होने से पहले रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ पांच महीने तिरुपति बालाजी मंदिर गए थें। इससे संबंधित न्यूज़ रिपोर्ट को यहां, यहां , यहां और यहां देख सकते हैं।

अंत में हमने उन न्यूज़ रिपोर्टों को भी ढूंढा जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में न जाने से संबंधित कारण बताये गए थें।

इस बारे में 22 जनवरी 2024 को यानि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन टाइम्स नाउ की प्रकशित ख़बर को देखा जा सकता है। जो बताता है कि रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की श्रृंखला भाग लेने के लिए प्रैक्टिस मैच खेलना चाहते थें। जिसके लिए वो 22 जनवरी को हैदराबाद गए थें।

इससे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो रोहित शर्मा का अयोध्या राम मंदिर का नहीं है।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच के पश्चात रोहित शर्मा के राम मंदिर में पहुंचने के दावे से वायरल हुआ वीडियो गलत साबित होता है। वीडियो पांच महीने पुराना है जब वो अपने परिवार के साथ तिरुपति दर्शन के लिए गए थें।

Avatar

Title:रोहित शर्मा के तिरुपति बालाजी के दर्शन के वीडियो को राम मंदिर से जोड़कर वायरल।

Written By: Priyanka Sinha

Result: False