सोशल मीडिया पर एक युवक-युवती की शादी का वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक लड़का, एक लड़की की मांग भरता नजर आता है। दोनों अग्निकुंड के पास फेरे लेते भी दिखते हैं वहीं एक अन्य सीन में एक शख्स उसी लड़की का हाथ पकड़कर उसे जबरन खींचता हुआ नजर आ रहा है।

वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि एक मुस्लिम लड़की ने अपने पिता की इच्छा के विरुद्ध हिंदू लड़के से शादी कर ली। जो भगवा लव ट्रैप की शिकार हुई है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- UttarPradesh के औरैया में एक और Bhagwalovetrap का शिकार हुई मुस्लिम लड़की थाने में पुलिस ने नितिन से शबनम की कराई शादी, पिता का हाथ झटक कर ली शादी।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए अलग अलग की-वर्डस का इस्तमाल किया। परिणाम में हमें एबीपी लाइव में प्रकाशित खबर में वायरल वीडियो में दिख रहे दोनों युवक-युवती की शादी की तस्वीर मिली।

जबकि खबर के अनुसार मामला दिबियापुर कस्बे के संजय नगर का हैं जहां के रहने वाले शबनम और नितिन पिछले कई सालों से एक दूसरे से प्रेम करते थे और दोनों शादी करना चाहते थे।

हालांकि बिरादरी एक न होने की वजह से लड़की के घर वाले इस शादी के खिलाफ थे लेकिन शबनम और नितिन ने घर वालों के इस फैसले को दरकिनार कर भाग कर शादी करने का फैसला किया और दोनों ने थाने के अंदर बने मंदिर में पंडित को बुलाकर शादी की।

इस बात की खबर जैसे ही लड़की के पिता को लगी तो वह वहीं थाने में पंहुचा और फेरे ले रही बेटी को अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा।

हालांकि वह मना करने लगी तो हंगामा देख और लोग भी आ गए और लड़की के मना करने पर पिता को अलग किया और शादी करवाई।

अमर उजाला की एक रिपोर्ट में शबनम के पिता का नाम एस एस यादव लिखा है। नाम से ही पता लग रहा है कि वो हिंदू है।

इस घटना से संबंधित और भी कई मीडिया रिपोर्ट्स में लड़की का नाम शबनम यादव बताया गया है।

औरैया पुलिस ने इस घटना के बारे में 17 अगस्त को एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में औरैया की एसपी चारू निगम का बयान है। वो बताती हैं कि एक प्रेमी युगल थे, पुलिस की जांच में दोनों बालिग निकले। उनके परिवार को उनकी शादी से आपत्ति थी और वो इनके खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखवाना चाहते थे। उन्हें अपने परिवार से सुरक्षा का डर लग रहा था। इसलिए उन्होंने थाने के पास मंदिर में पुलिस की सुरक्षा के साथ शादी की।

साथ ही औरैया पुलिस ने और एक ट्वीट कर वायरल पोस्ट को लेकर स्पष्टीकरण दिया है, और कहा है कि वायरल वीडियो में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। लड़का और लड़की दोनों हिंदू हैं।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि मुस्लिम लड़की की अपने पिता की इच्छा के विरुद्ध हिंदू लड़के से शादी का वायरल वीडियो झूठे व फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। लड़का और लड़की दोनों हिंदू हैं।

Avatar

Title:भगवा लव ट्रैप के दावे से वायरल वीडियो सांप्रदायिक नहीं है। लड़का-लड़की दोनों हिन्दू हैं…..

Written By: Sarita Samal

Result: Misleading