वायरल वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है । इसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स की शादी एक लड़की से होते देख सकते हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बुजुर्ग दादा ने हलाला के नाम पर अपने पोते की पत्नी से शादी कर ली है और अब अपने पोते की पत्नी को वापस करने से इनकार कर रहा है।

वीडियो को शेयर करते हुए धर्म का मजाक उड़ाया जा रहा है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- बाप के बाप यानी दादा से हलाला करवाया। दादा हरामी निकला, पोते की बीबी को लौटाने से ना कर दी। बीबी ने भी मजा चखा दिया व बीबी स्व दादी हो गई। मजहब एक रंग अनेक, इसी लिए कोई आसानी से मजहब नहीं छोड़ता।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो को Invid से अलग-अलग की-फ्रेम में बदला। मिली तस्वीरों का गूगल में रिवर्स इमेज सर्च करने पर शर्मिन शकील नाम के एक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का मूल वीडियो मिला।

चैनल पर वीडियो को 25 नवंबर 2022 को अपलोड किया गया था।

इसके बाद हमने वीडियो के नीचे दिए गए डिस्क्रिप्शन को देखा, जिसमें ये साफ-साफ लिखा हुआ है कि हमारी कहानियाँ वास्तविक जीवन से ली गई हैं। अगर यह किसी की जिंदगी से मेल खाता है तो हम जिम्मेदार नहीं हैं। हर कोई मनोरंजन के तौर पर वीडियो देखेगा। पेश है आपके लिए आज का मनोरंजन। मनोरंजन देखते रहिए और वीडियो पसंद आए तो लाइक, कमेंट, शेयर करें धन्यवाद।

निम्न में वायरल वीडियो का पूरा वीडियो देखें।

मनोरंजन के लिए बनाए गए ऐसे अन्य वीडियो इस चैनल पर देखे जा सकते हैं।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल वीडियो भ्रामक है। यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया था। इसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है।

Avatar

Title:क्या ये बुजुर्ग दादा ने अपने पोते की पत्नी से की शादी? नहीं, यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है...

Written By: Sarita Samal

Result: False