इस तस्वीर के साथ छेड़खानी की गयी है। इसको डिजिटली एडिट कर वायरल किया जा रहा है।

हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल अहमदाबाद दौरे पर गये थे। वहाँ उन्होंने ऑटोरिक्शा चालकों, व्यापारियों और वकीलों के लिये समर्पित टाउन हॉल का आयोजन किया था। जिसके बाद वे एक ऑटोरिक्शा चालक के घर खाना खाने गये थे। उसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

इसी बीच एक और तस्वीर साझा की जा रही है, जिसमें आप अरविंद केजरीवाल को उनके साथियों के साथ एक ऑटोरिक्शा चालक के घर में खड़े हुये देख सकते है। तस्वीर में दिखाया गया है कि उस रिक्शा चालक के घर की दीवार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगायी गयी है।

आप वायरल हो रही तस्वीर को नीचे देख सकते है।

फेसबुक | आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस तस्वीर की जाँच हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर की। परिणाम में हमें इससे मिलती-जुलती तस्वीर सी.एन.बी.सी टी.वी 18 के वेबसाइट पर 13 सितंबर को प्रकाशित की हुई मिली। उसमें वही दीवार दिखायी गयी है जो वायरल तस्वीर में दिख रही है।

हमने पाया कि इस तस्वीर में दीवार पर प्रधानमंत्री की तस्वीर लगयी नहीं गयी है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

आर्काइव लिंक

फिर हमको वायरल पोस्ट पर संदेह हुआ तो हमने वही तस्वीर खोजने की कोशिश की। हमें वही तस्वीर मुख्यमंत्री अरविंद कजरीवाल के ट्वीटर हैंडल पर 12 सितंबर को शेयर की हुई मिली। उसके साथ दी गयी जानकारी में उन्होंने बताया है कि वे अहमदाबाद के ऑटोचालक विक्रमभाई दंतामी के घर खाना खाने गये थे।

वहाँ वे उनके पूरे परिवार से मिले। उन्होंने इस ट्वीट के ज़रिये उन्हें धन्यवाद दिया। इसमें प्रकाशित तस्वीर में भी आप देख सकते है कि घर की दीवार पर प्रधानमंत्री की तस्वीर नहीं दिख रही है।

आर्काइव लिंक

इससे हम समझ गये कि मूल तस्वीर को डिजिटली एडिट कर वायरल किया जा रहा है। आप नीचे दी गयी तुलनात्मक तस्वीर में दोनों तस्वीरों के बीच अंतर देख सकते है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। इसको डिजिटली एडिट किया गया है। रिक्शावाले के घर पर प्रधानमंत्री की तस्वीर नहीं लगी है।

Avatar

Title:क्या जिस रिक्शावाले के घर अरविंद केजरीवाल खाना खाने गये वहाँ प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी थी?

Fact Check By: Samiksha Khandelwal

Result: False