यह वीडियो डिजिटली एडिट किया गया है। इसमें शिवराज सिंह या कमलनाथ के बारे में बात नहीं कर रहे है।

मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर नेताओं के डिजिटली एडिटेड वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे है। इससे पहले भी फैक्ट क्रेसेंडो ने कांग्रेस नेता कमलनाथ और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान के वीडियो का खंडन किया है। अब फिर से शिवराज सिंह का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप उन्हें कहते हुये सुन सकते है कि, “मैं बार बार कह रहा हूँ कमलनाथ को रोको कांग्रेस आ गयी तो सबको 1500 रूपये महिने और 500 रूपये में गैस देने लगेगी। फिर इस बार तो छोड़ो अगली बार भी हमारा जीतना नामुमकिन हो जायेगा। हमने तो कुछ लोगों को 1250 रूपये दिये है, वो तो सबको देंगे हमने तो 450 रूपये में गैस सिलैंडर का सिर्फ झासा दिया है वो तो सही में देंगे क्योंकि वो दूसरे प्रदेशो में दे रहे है। भैय्या कुछ भी करो पर कमलनाथ को रोको।“

दावा किया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ व कांग्रेस की जीत का अनुमान लगा रहे है और डर रहे है कि चुनाव हार सकते है।

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है,“शिवराज ने मानी हार, बोले हम 1250 दे रहे थे। कमलनाथ 1500 देंगे। हम 450 में रसोई गैस का झाँसा दे रहे थे, वो 500 रूपये में हक़ीक़त में गैस सिलेंडर देंगे। वो दूसरे प्रदेशों में दे भी रहे हैं।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो में ए.एन.आई का चिन्ह दिखायी दे रहा है। इसको ध्यान में रखकर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें इसी मीटिंग का वीडियो इस साल 13 जून को ए.एन.आई के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। आप उसमें वही लोगों को देख सकते है जो वायरल वीडियो में दिख रहे है। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 13 जून को राज्य सरकार के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। यह बैठक भोपाल के सतपुड़ा भवन में हुई आग की घटना के मद्देनजर आयोजित की गई थी।

आर्काइव लिंक

हमें यह वीडियो ए.एन.आई के फेसबुक और ट्वीटर हैंडल पर 13 जून को शेयर किया हुआ मिला। आप नीचे देख सकते है।

इनमें से किसी भी वीडियो में शिवराज सिंह कमलनाथ या कांग्रेस के बारे में नहीं बोल रहे है। इस वीडियो में शिवराज सिंह या किसी भी शख्स की कोई आवाज़ नहीं आ रही है। इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो डिजिटली एडिटेड है और इसमें अलग से आवाज़ डाली गयी है। आप नीचे दिये तुलनात्मक वीडियो में देख सकते है। इसमें आप वायरल वीडियो और मूल वीडियो में अंतर देख सकते है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो डिजिटली एडिट किया गया है। इसमें अलग से आवाज़ डाली गयी है। मूल वीडियो में शिवराज सिंह भोपाल के सतपुड़ा में लगी आग के बारे में बात कर रहे है।

Avatar

Title:क्या इस वीडियो में शिवराज सिंह चुनाव में कमलनाथ के जीतने का दावा कर रहे है?

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: Altered