राहुल गांधी ने कमल के फूल वाली टीशर्ट नहीं पहनी थी, एडिटेड तस्वीर फर्जी दावे से वायरल।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अभी हाल में मणिपुर से मुंबई तक 6,700 किलोमीटर से ज्यादा की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत कर दी। ये यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी जो 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी। राहुल गांधी अपनी इस यात्रा के जरिये देश में न्यायिक व्यवस्था के सुधार का दम भर रहे हैं। ऐसे में सोशल मंचों पर राहुल की इस यात्रा के कई पोस्ट वायरल किये जा रहे हैं। इसी में वायरल हुई एक तस्वीर में राहुल गांधी ने सफेद रंग की टीशर्ट पहनी है, जिसमें कमल का फूल बना दिखाई दे रहा है।इस तस्वीर को यूज़र ने सच मानते हुए तस्वीर के साथ कमेंट करते हुए राहुल गांधी को भाजपा का एजेंट तक बता दिया है।

हालांकि फैक्ट क्रेसेंडो ने वायरल इस पोस्ट को एडिटेड और फर्ज़ी पाया है।

सबसे पहले ये देखें की इस तस्वीर को यूज़र ने इस कैप्शन के साथ साझा किया है कि…

हमने तो पहले ही कहा था की यह राहुल गांधी बीजेपी का एजेंट है, आज हमने राहुल गांधी को रंगे हाथो पकड़ लिया है

ट्विटर पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल पोस्ट की पड़ताल के लिए तस्वीर का गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के एक्‍स पूर्व में (ट्विटर ) हैंडल पर असली तस्‍वीर मिली। जिसे14 जनवरी 2024 को पोस्‍ट किया गया था। इस तस्वीर के साथ हमें राहुल गांधी के हवाले से ट्वीट लिखा मिला। जिसमें “जब ईस्ट से वेस्ट की यात्रा की बात हुई थी - तो मैंने कहा कि यह यात्रा सिर्फ़ और सिर्फ़ मणिपुर से शुरू हो सकती है”@RahulGandhi लिखा था।

हम इस तस्वीर में राहुल गांधी को जो टीशर्ट पहने देख रहें हैं उसमें कमल का फूल नहीं दिख रहा है। इसलिए ये साफ़ होता है कि वायरल तस्वीर एडिटेड है।

यही तस्वीर हमें त्रिशूर से कांग्रेस के वर्तमान में लोकसभा सांसद टीएन प्रतापन की ट्वीटर पर मिला, जिसमें हम राहुल गाँधी की असली तस्वीर देख सकते हैं।

अंत में हमने असली और फर्जी तस्‍वीर का तुलनात्‍मक अध्‍ययन भी किया। असली तस्‍वीर में साफ देखा जा सकता है कि राहुल गांधी ने सफेद रंग की एक प्‍लेन टीशर्ट पहनी थी। जिसमें छेड़छाड़ करते हुए अलग से कमल का फूल वाला हिस्‍सा जोड़ा गया है।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वायरल तस्‍वीर एडिटेड है। जिसमें उनकी टीशर्ट पर कमल के फूल की तस्‍वीर को अलग से चिपकाया गया है। इसलिए ये पोस्ट फर्जी साबित होता है।

Avatar

Title:कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के शर्ट पर भाजपा का पार्टी चिन्ह एडिट कर जोड़ा गया है।

Written By: Priyanka Sinha

Result: Altered