राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वायरल तस्वीर में अजित डोभाल एक कुर्सी पे बैठे हैं। वहीं उनके सामने की कुर्सी खाली नजर आ रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि वो खाली कुर्सी से बात कर रहे है। वायरल पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में जिस कथित ‘अज्ञात’ हमलावर का जिक्र हो रहा है, डोभाल उसी व्यक्ति के साथ चर्चा कर रहे हैं।

वायरल तस्वीर के साथ यूजर ने लिखा है- पाकिस्तान मे जिस “अज्ञात हमलावर" का ख़ौफ़ लगातार बढ़ रहा है उसी अज्ञात से वार्तालाप करते हुए NSA अजित डोवाल।

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल तस्वीर हमें एकनाथ शिंदे के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मिला। 17 नवंबर 2023 को प्रकाशित इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि मूल तस्वीर को एडिट किया गया है।

https://twitter.com/mieknathshinde/status/1725497645144375618/history

जांच में आगे हमें डेक्कन हेराल्ड पेज पर एक रिपोर्ट मिली । प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार ये तस्वीर उस समय की है जब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की थी।

यह तस्वीर हमें एएनआई की ट्विटर हैंडल पर भी 18 नवंबर 2023 को प्रकाशित मिली। यहां पर साफ तौर पर अजित डोभाल को एकनाथ शिंदे से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है।

जांच में आगे हमने वायरल तस्वीर और मूल तस्वीर का विश्लेषण किया। जिसमें साफ फर्क देखा जा सकता है।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, अजित डोभाल की वायरल हो रही तस्वीर एडिटेड और फेक है। ऑरिजिनल तस्वीर में वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर उनके हालिया मुलाकात की है।

Avatar

Title:अजित डोभाल खाली कुर्सी से बात कर रहे हैं।

Written By: Saritadevi Samal

Result: False