भगवान राम पर कुछ दीन पहले NCP नेता जितेंद्र आव्हाड ने आपत्तिजनक टिप्पणी किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक भीड़ उन्हें पीटते हुए नजर आ रही है। वायरल वीडियो के साथ यूजर ने दावा किया है कि भगवान राम पर विवादित टिप्पणी करने के कारण गुस्साए हिन्दू समाज के लोगों ने जितेंद्र आव्हाड को पीट दिया।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- जागरूग_हिंदू ,श्री राम जी को अपशब्द कहने वाले NCP के विधायक जितेंद्र को जागरूक हिंदुओं ने छठी का दूध याद दिला दिया।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए अलग-अलग कीवर्ड का इस्तेमाल किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें 1 जुलाई 2015 को इंडिया टुडे के चैनल पर अपलोड हुआ मिला। इससे साफ होता है कि वीडियो का हाल से कोई संबंध नहीं है।

रिपोर्ट के अनुसार वायरल वीडियो महाराष्ट्र के सांगली का है । जब एक कार्यक्रम में जितेंद्र आव्हाड ने लेखक और इतिहासकार बाबा साहेब पुरंदरे को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार देने का विरोध किया था।

वहां मौजूद कुछ लोग इस बात से नाराज हो गए और उन्हें मारने के लिए स्टेज पर चढ़ आए।

जांच में आगे हमें अन्य मीडिया रिपोर्ट भी मिली, जिसके अनुसार वीडियो सांगली के एक कार्यक्रम का है। सांगली में इतिहासकार बाबासाहेब पुरंदरे को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार दिए जाने के विरोध में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

इस मौके पर जितेंद्र आव्हाड ने अपने भाषण में बाबासाहेब पुरंदरे के समर्थक संभाजी भिड़े की आलोचना कर दी, जिस पर शिवप्रतिष्ठान के कार्यकर्ता नाराज हो गए और आव्हाड पर हमला कर दिया।

वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया में 20 जुलाई 2015 को प्रकाशित रिपोर्ट में पुलिस अधीक्षक सुनील फुलारी ने घटना को लेकर कहा, “कार्यक्रम में हंगामा केवल पांच मिनट के लिए हुआ था।

पुलिस द्वारा परिस्थितियों को संभालने के बाद आव्हाड ने अपना भाषण पूरा किया था और कार्यक्रम समाप्त होते ही सही-सलामत चले गए थे।

वायरल वीडियो दो अलग घटनाओं की क्लिप्स को जोड़कर बनाया गया है। दूसरे हिस्से में आव्हाड को कुछ लोग बाहर ले जाते हुए दिख रहे हैं।

दुसरे वीडियो क्लिप का रिवर्स सर्च करने पर वीडियो उनके ही यूट्यूब चैनल पर 27 नवंबर 2023 को अपलोड हुआ मिला। मतलब ये वीडियो भी उनके हालिया बयान से पहले का है।

आव्हाड ने भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी हाल ही में दी है। शिरडी में तीन जनवरी को एनसीपी के एक कार्यक्रम में आव्हाड ने कहा था कि भगवान राम शिकार करके खाया करते थे। वह हमारे बहुजनों के थे। बीजेपी हमें शाकाहारी बना रहे हो, हम राम के उदाहरण को मान रहे हैं और मटन खा रहे हैं।

पुणे में बीजेपी की प्रदेश इकाई के प्रमुख धीरज घाटे की शिकायत पर आव्हाड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, जितेंद्र आव्हाड के मंच पर हुए झड़प के आठ साल पुरानी घटना के वीडियो को उनकी भगवान राम पर हालिया टिप्पणी से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।

Avatar

Title:जितेंद्र आव्हाड के मंच पर हुए झड़प के आठ साल पुराने वीडियो भगवान राम पर हालिया टिप्पणी से जोड़कर वायरल….

Written By: Saritadevi Samal

Result: False