
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद में हाल ही में हुए विरोध प्रदर्शनों के बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक JCB हाथी को उठाने की कोशिश करते दिखाई देती है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि हैदराबाद के गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई के दौरान एक हाथी पर JCB से हमला किया गया।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- है भगवान हैदराबाद में ये कैसी प्रलय आ गई। जीव जन्तु को किस कदर मारा जा रहा है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें एक यूट्यूब वीडियो मिला। यहां पर वीडियो को 2 अगस्त 2018 को अपलोड किया गया है। इससे ये साफ है कि हैदराबाद में हुई जंगल की कटाई से कोई संबंध नहीं है।
चैनल के वीडियो के 06:48 टाइमस्टैम्प पर वायरल वीडियो के फुटेज को देखा जा सकता है।
प्रकाशित जानकारी के अनुसार , श्रीलंका के होरोपोथाना में एक अन्य हाथी ने वीडियो दिख रहे हाथी पर हमला किया था। वन्यजीव अधिकारियों की एक टीम ने जानवर के घावों का इलाज करने के लिए दवा दी, लेकिन दुर्भाग्य से, वह चोटों के कारण मर गया।
जांच में आगे हमें ‘प्राइम वाइल्ड’ के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो का एक अन्य वीडियो भी मिला। ये वीडियो 19 जनवरी 2023 को अपलोड किया गया था। शीर्षक के साथ लिखा गया है, ‘एक जंगली हाथी का इलाज करना जो बीमार है और चलने में असमर्थ है | अद्भुत हाथी हाथी |’
क्या है हैदराबाद का पूरा मामला?
हैदराबाद में कांचा गाजीबोवली जंगल 400 एकड़ में फैला हुआ है। तेलंगाना सरकार इस जंगल को कटवाकर आईटी पार्क बनवाना चाहती है। अहम बात यह है कि यह जंगल हैदराबाद का फेफड़ा कहलाता है और इस जंगल को काटने को लेकर स्थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे हैं। हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स भी इस विरोध में शामिल हैं।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, पुराने और असंबंधित वीडियो को हैदराबाद में हुई जंगल की कटाई विवाद से जोड़ कर शेयर किया जा रहा है।

Title:हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
