भाजपा मुख्यालय के प्रवक्ता ने हमें बताया है कि केविन पीटर्सन भाजपा में शामिल नहीं हुए है और ये केवल एक औपचारिक मुलाक़ात थी।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट इन दिनों जम कर वायरल हो रहा है जिसमें एक तस्वीर में इंग्लैंड के क्रिकेटर केविन पीटर्सन को देश के गृह मंत्री अमित शाह से हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है। वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है की क्रिकेटर केविन पीटर्सन भाजपा में शामिल हुए है। कई लोगों ने इस तस्वीर को व्यंग के रूप में भी शेयर किया है|

साथ ही तस्वीर में ‘’मशहूर ब्रिटिश बल्लेबाज़ केविन पीटर्सन ने की घर वापसी , कहा पूर्वज सपने में आते थे , ‘’कमलेश पितृसेन" उर्फ़ केविन पीटर्सन ने गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में घर वापसी कर द्वारका भाजपा सचिव शाखा अध्यक्ष का कार्यभार संभाला’’ लिखा गया है।

ट्विटरआर्काइव

अनुसन्धान से पता चलता है की…

जाँच की शुरुवात हमने तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की जिसके परिणाम में ज़ी न्यूज़ की वेबसाइट पर ये तस्वीर मिली| 2 मार्च 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट में लिखा लिखा गया है की इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटर्सन ने भारत के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उनके लिए इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट लिखा|

अमित शाह से मुलाक़ात की तस्वीर को केविन पीटरसन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया जिसे उनके पोस्ट में देखा जा सकता है। केविन ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है की " आज सुबह सबसे शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद, मिस्टर @amitshahofficial। आपके साथ समय बिताना एक परम आनंद है। दयालु, देखभाल करने वाला और प्रेरणादायक! धन्यवाद!"

केविन पीटर्सन ने भारत आ कर अमित शाह के अलावा पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी। जिसके बारे में कई रिपोर्ट्स मीडिया हाउसेस के हवाले से प्रकाशित की गयी हैं। इनमें न्यूज़ 24, हिन्दुस्तान, आजतक, टाइम्स नाउ की प्रकाशित ख़बर को देखा जा सकता है। असल में केविन आईपिल में कमेंट्री करने के लिए भारत पहुंचे हैं। जहाँ आ कर उन्होंने अमित शाह के अलावा पीएम मोदी से मुलकात की थी।

इसके बाद फैक्ट क्रेसेंडो ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में संपर्क किया, दिल्ली भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने वायरल पोस्ट से जुड़े दावों को गलत बताया। उन्होंने ये स्पष्ट रूप से कहा की केविन पीटर्सन भाजपा में शामिल नहीं हुए; वायरल तस्वीर अमित शाह से औपचारिक मुलाक़ात की है।

निष्कर्ष

तथ्यों की जांच के बाद हमने वायरल तस्वीर के साथ किये गये दावे को गलत पाया है| क्रिकेटर केविन पीटरसन ने अमित शाह से केवल भेंट की थी। उन्होंने भाजपा की सदयस्ता को नहीं लिया है और न ही कोई पद उनको मिला है।

Avatar

Title:क्या अब भाजपा का हाथ थामेंगे केविन पीटर्सन? वायरल पोस्ट का जानिए पूरा सच।

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False