१२ अप्रैल २०१९ को फेसबुक के ‘The Indian Eye’ नामक एक पेज पर साझा किया गया यह पोस्ट बहुत ज्यादा शेयर किया जा रहा है | पोस्ट में एक विडियो साझा किया गया जिसमे कोई रोड शो नजर आ रहा है | इस रोड शो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पैदल चलते नजर आते है | पोस्ट की हैडलाइन में लिखा गया है की _*इसे कहते है ...फॉर्म भरने कैसे जाया जाता है*_?!

इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि या तो मोदी या शाह लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र भरने रोड शो से जा रहे है | विडियो में शुरुआत में ही फूलों की मालाओं से लदा एक आर्मी ट्रक दिखाई दे रहा है | इससे यह संदेह उत्त्पन्न होता है कि आगे फूलों से लदे ट्रक को छोडकर मोदी और शाह पैदल क्यों चल रहे है | इसलिए इस विडियो पर संदेह होता है | तो आइये जानते है इस विडियो की सच्चाई |

ARCHIVE POST

संशोधन से पता चलता है कि...

सबसे पहले हमने पोस्ट में साझा किया गए विडियो को फ्रेम बाय फ्रेम देखा तो शुरुआत में ही फूलों से लदा आर्मी का ट्रक देखा | ऐसा दृश्य आम तौर पर किसी अंतिम विदाई यात्रा के वक्त का होता है | यह संदेह आने पर हमने विडियो के शुरुआत के दृश्य को रोककर उसका स्क्रीन शॉट लिया तथा उसे गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया | सिमिलर इमेजेस में सर्च करने पर इसी तरह की एक दूसरी तस्वीर मिली, जो टाइम्स नाउ न्यूज़ की वेबसाइट पर मौजूद है, जो की आप नीचे देख सकते है |

ARCHIVE TOI

इससे हमें यह पता चला की वास्तव में यह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद उनकी अंतिम यात्रा का विडियो है | वाजपेयी का १६ अगस्त २०१८ को निधन हुआ था | १७ अगस्त २०१८ को उनको अंतिम विदाई दी गई तथा उनका अंतिम संस्कार किया गया | बीजेपी के दिल्ली मुख्यालय से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई थी तथा राजघाट के स्मृति स्थल पर उनका पार्थिव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया | इस अंतिम यात्रा में जिस आर्मी ट्रक पर वाजपेयी का पार्थिव शरीर रखा गया था, उसके ठीक पीछे नरेन्द्र मोदी, अमित शाह के अलावा कई नेता, कार्यकर्ता पैदल चल रहे थे |

और आगे संशोधन करने पर हमें gettyimages पर भी इस यात्रा की तथा अंतिम संस्कार की बहुत सी तस्वीरें हमें प्राप्त हुई, जो की आप नीचे देख सकते है |

ARCHIVE GETTY

इसके बाद PIB INDIA के ट्वीट पर भी हमें यही तस्वीरें दिखाई दी, जो कि आप नीचे की ट्वीट में देख सकते है |

ARCHIVE PIB

Firstpost द्वारा किये गए ट्वीट पर भी हमें यही तस्वीरें दिखाई दी, जो कि आप नीचे की ट्वीट में देख सकते है |

ARCHIVE FIRSTPOST

Clipper28 नामक न्यूज़ वेबसाइट पर भी इस यात्रा की खबर तथा तस्वीरें मौजूद है, जो कि आप नीचे देख सकते है |

ARCHIVE CLIPPER

NEWS18 ने इस अंतिम यात्रा का लाइव प्रसारण किया था, जो आप नीचे देख सकते है |

ARCHIVE NEWS18

ABP NEWS ने भी इस अंतिम यात्रा का लाइव प्रसारण किया था, जो आप नीचे देख सकते है |

ARCHIVE ABP

इस संशोधन से यह बात तो पुख्ता हो गई कि यह विडियो मोदी या शाह इनके नामांकन पत्र भरे जाने के वक्त का नहीं बल्कि अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद उनकी अंतिम यात्रा का है | सो अब हमने यह जानने की कोशिश कि, क्या मोदी या शाह ने अपना नामांकन दाखिल किया है? गूगल पर सर्च करने के बाद हमें जो परिणाम मिले, वह आप नीचे देख सकते है |

संशोधन के बाद पता चला कि नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से अपना नामांकन अभी तक दाखिल नहीं किया है और शायद वह २६ अप्रैल २०१९ को नामांकन भरेंगे | ANINEWS की वेबसाइट पर हमें यह खबर मिली |

ARCHIVE ANI

इसके बाद हमने यह संशोधन किया कि क्या अमित शाह ने गांधीनगर से अपना नामांकन पत्र भरा है? हमें पता चला की ३० मार्च को शाह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है | इस सन्दर्भ में बीजेपी के आधिकारिक ट्वीटर हँडल पर एक ट्वीट किया गया, जो आप नीचे देख सकते है |

ARCHIVE BJP TWEET

बीजेपी के आधिकारिक ट्वीटर हँडल पर शाह के नामांकन दाखिल करने के पूर्व किये गये रोड शो का एक ट्वीट किया गया, जो आप नीचे देख सकते है | इस रोड शो का विडियो तथा उपरोक्त पोस्ट में दिया गया विडियो दोनों अलग है |

ARCHIVE ROAD SHOW

जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में साझा किया विडियो मोदी या शाह के नामांकन पत्र भरने से पहले किये गए रोड शो का है, यह दावा सरासर गलत है | यह विडियो अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम यात्रा का है |

Avatar

Title:क्या यह नरेन्द्र मोदी या अमित शाह के नामांकन पत्र भरने से पहले किये गए रोड शो का विडियो है?

Fact Check By: Rajesh Pillewar

Result: False