शशि थरूर और मुस्लिम लीग ने फिलिस्तीन के लोगों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ रैली निकाली है। वे हमास के आतंकवादियों का समर्थन नहीं कर रहे है।

पिछले दिनों हमास ने इज़राइल पर हमला किया था जिसके बदले में इज़राइल ने फिलिस्तीन के नागरिकों पर हमला किया। और यह दोनों तरफ से हमले जारी है। इसी बीच केरल में मुस्लिम लीग फिलिस्तीन के लोगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे है। 26 अक्टूबर को कोझिकोड में मुस्लिम लीग ने रैली निकाली थी जिसमें कांग्रेस नेता शशि थरूर भी शामिल हुये थे। इस रैली के वीडियो को शेयर कर लोग कह रहे है कि मुस्लिम लीग और शशि थरूर हमास के आतंकवादियों का समर्थन कर रहे है और रैली निकाल रहे है। इंटरनेट पर यूज़र्स इसको सांप्रदायिकता से जोड़ रहे है।

वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “जगह का अनुमान लगाओ? यह पाकिस्तान या फ़िलिस्तीन नहीं है अपना देश केरल हैमुस्लिम लीग और कांग्रेस नेता @ShashiTharoor द्वारा हमास आतंकवादियों के समर्थन में केरल में विशाल रैलीकेरल के हिंदू आपके भीतर के शत्रुओं को जानते हैं।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो में IUML Human Rights Rally और Indialive लिखा हुआ है। आप नीचे दी गई तस्वीर में देख सकते है।

इसको ध्यान में रखते हुये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें यही वीडियो इंडिया लाइव के चैनल पर 26 अक्टूबर को प्रसारित किया हुआ मिला। आप नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इस वीडियो को देखने पर हमने पाया कि इसमें देखा कि उसमें लोग Save Palestine, Save humanity, Stop the Palestinian Holocaust और In Solidarity with Palestine ये लिखे हुये पोस्टर लेकर रैली में भाग ले रहे है। उसमें वीडियो में लोगों को Free Palestine बोलते हुए भी सुना जा सकता है।

इसके बाद हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। हमें इस रैली के बारे में कई न्यूज़ रिपोर्ट मिली। 27 अक्टूबर को प्रकाशित हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि कोझिकोड में मुस्लिम लीग की प्रो- फिलिस्तीन की रैली में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कांग्रेस नेता शशि थरूर ने हमास को आतंकवादी कहा। इसके उपर काफी विवाद हुआ। लोगों ने उनके इस बयान पर सवाल उठाए। जिसके बाद थरूर ने इस बात पर नाराज़गी जताई कि उनके 32 मिनट के भाषण से केवल 25 सेकंड बोली गई बातों को निकालकर लोग विवाद कर रहे है। उन्होंने बताया कि उनका समर्थन फिलिस्तानी लोगों के मानवाधिकारों के लिये है। इस विवाद के बीच कांग्रेस ने अपनी तरफ से स्पष्टिकरण देते हुये फ़िलिस्तीन के लिये समर्थन की पुष्टि की और इज़राइल पर हमास के हमले की निंदा की। और कहा कि भारत का आधिकारिक रुख यह है कि भारत 'आतंकवादी हमले' की निंदा करता है और 'संप्रभु, स्वतंत्र और व्यवहार्य फ़िलिस्तीन राज्य' की स्थापना का समर्थन करता है।

द हिंदू की रिपोर्ट में बताया गया है कि मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय महासचिव पी.के. कुन्हालीकुट्टी ने एक प्रेस वर्ता के दौरान यह स्पष्ट किया कि शशि थरूर ने कहा है कि वे फिलिस्तीन के लोगों के साथ है।

इंडियन एक्प्रेस के वेबसाइट पर बताया गया है कि शशि थरूर ने अपने भाषण में कहा था कि 7 अक्टूबर को आतंकवादियों ने इजराइल पर हमला कर 1,400 लोगों की हत्या कर दी और 200 लोगों को बंधक बना लिया था। उसके जवाब में इजराइल ने अब तक 6,000 लोगों की हत्या कर दी है। उन्होंने गाजा को भोजन, पानी और ईंधन की आपूर्ति रोक दी है। गाजा में अस्पतालों पर बमबारी की जा रही है। आये दिन निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। जो हो रहा है वह युद्ध कानूनों और जिनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन है। जिनेवा कन्वेंशन में निर्दोष नागरिकों की रक्षा के प्रावधान हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि जब उन आतंकियों (हमास) ने निहत्थे लोगों का नरसंहार किया तो दुनिया ने इसकी निंदा की थी। अब हर कोई इजरायली बमबारी की निंदा कर रहा है। दोनों तरफ से आतंकी वारदातें हुई है। आंख के बदले आंख पूरी दुनिया को अंधा बना देगी। अब जो हम देख रहे हैं वह एक घृणित प्रतिक्रिया है। हम असंगत प्रतिक्रिया देख रहे हैं।

थरूर ने कहा कि इस आधार पर इस मुद्दे को मुस्लिम मुद्दा नहीं माना जाना चाहिये कि रैली एक धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक पार्टी आईयूएमएल द्वारा आयोजित की जा रही है। किसी को यह नहीं सोचना चाहिये कि यह एक मुस्लिम मुद्दा है। यह मानवाधिकार का मामला है। युद्ध कोई धर्म नहीं जानता। बमबारी में गाजा में ईसाई भी मारे गये है।

इससे हम कह सकते है कि शशि थरूर फिलिस्तान का समर्थन कर रहे है, हमास का नहीं।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। कांग्रेस नेता हमास या इज़राइल दोनों तरफ से हुई आतंकी हमलों के खिलाफ है। वो फिलिस्तीन के नागरिकों पर हो रहे अत्याचार का समर्थन कर रहे है, हमास का नहीं।

Avatar

Title:केरल में मुस्लिम लीग और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने हमास के आतंकवादियो के समर्थन में रैली नहीं निकाली है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: Partly False