३ नवंबर २०१९ को “Lokenath Singha” नामक फेसबुक यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “प्रशांत महासागर में एक पुल, दक्षिण अमेरिका के इक्वाडोर में स्थित | लहरों को महसूस करो !! क्या कमाल की इंजीनियरिंग है |” इस वीडियो में हम पानी के ऊपर एक तैरते हुए पुल को देख सकते है जिसके ऊपर से लोग चलते हुए जा रहा है | इस वीडियो को साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह पुल दक्षिण अमेरिका के इक्वाडोर में प्रशांत महासागर के ऊपर स्थित है |

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

जाँच की शुरुआत हमने इस वीडियो को इन्विड टूल का इस्तेमाल करते हुए छोटे कीफ्रेम्स में तोडा व गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके परिणाम से हमें २९ जुलाई २०१२ को अपलोड किया गया यूट्यूब वीडियो मिला | इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “जेटी, सेंटारा ग्रांड बीच रिज़ॉर्ट एंड विला क्रबी , क्रेबी” | इसी वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह पुल थाईलैंड के क्रेबी में स्थित है |

इसके पश्चात हमने गूगल पर क्रेबी में स्थित की पुल के बारें में ढूँढा, जिसके परिणाम से हमने ट्रिप एडवाइजर के वेबसाइट पर इसी पुल के दुसरे तस्वीरें मिली | वेबसाइट के अनुसार यह पुल थाईलैंड में सेंटारा ग्रांड बीच रिज़ॉर्ट और विला क्रबी में स्थित है |

आर्काइव लिंक

सेंटारा होटल एंड रिसॉर्ट्स ने अपने यूट्यूब अकाउंट से ९ मार्च २०१५ को क्रबी में स्थित सेंटारा ग्रांड बीच रिज़ॉर्ट और विला का ड्रोन व्यू वीडियो अपलोड किया है | इस विडिओ में हम १:०४ मिनट से इस पुल को देख सकते है |

इसके आलावा २६ जनवरी २०११ को इसी पुल के एक वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था | इस वीडियो को एक दुसरे एंगल से खीचा गया है | वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “क्रबी थाईलैंड में असुरक्षित घाट” |

साथ ही १३ जून २०१४ को thairath.co.th नामक वेबसाइट के माध्यम से एक खबर प्रसारित की गयी थी, जहाँ लिखा गया है कि "क्रबी में तूफानी समुद्री लहरों ने दो स्पीडबोटों को नष्ट कर दिया |" खबर में वीडियो में दिखाए गये पूल की तस्वीरें भी देखी जा सकती है |

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | वीडियो में दर्शाया गया पुल दक्षिण अमेरिका के इक्वेडोर में नही बल्कि थाईलैंड के क्रबी में स्थित है |

Avatar

Title:थाईलैंड के तैरते हुए पुल का वीडियो दक्षिण अमेरिका के नाम से हुआ वायरल|

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False