कर्नाटक के पोल ट्रैकर के नाम से NDTV का फर्जी ओपिनियन पोल भ्रामक दावे के साथ वायरल।

कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ता "ओपिनियन पोल" के एक ग्राफिक को शेयर कर रहे हैं, जिसे कथित तौर पर NDTV द्वारा संकलित किया गया है। इस ग्राफ़िक कार्ड में देख सकते है कि कांग्रेस आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनावों में स्पष्ट बहुमत से जीत रही है। यूजर का दावा है कि NDTV के ओपिनियन पोल से ये साफ़ है कि कर्नाटक के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की ही जीत होने वाली है।

कर्नाटक की सभी 224 सीटों पर 10 मई को मतदान होगा और नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे।

ट्विटर पोस्टआर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

जाँच की शुरुवात हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च के माध्यम से ये ढूँढा की कर्नाटक में आनेवाले चुनाव से संबंधित ओपिनियन पोल कौन से मीडिया संगठनों ने प्रकाशित किया है। इस जाँच के परिणाम से हमें कोई पुख्ता या हाल ही का न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली। क्योंकि वायरल तस्वीर में इलेक्शन विथ NDTV लिखा हुआ है, हमने इसी बात को ध्यान में रखते हुए NDTV द्वारा प्रकाशित कर्नाटक चुनाव के ओपिनियन पोल को ढूँढा। परिणाम से हमें NDTV द्वारा 13 मई 2018 को प्रकाशित कर्नाटक विधान सभा चुनाव की एग्जिट पोल मिली। विभिन्न एग्जिट पोल के परिणामों को प्रदर्शित करने वाले इन्फोग्राफिक का प्रारूप वायरल ग्राफिक के समान है।

इसके आलावा हमें ट्विटर पर NDTV के हैंडल पर 3 मई 2023 को पोस्ट की गई एक स्पष्टीकरण मिला जिसमें लिखा गया है कि “फेक ट्वीट अलर्ट । कर्नाटक के पोल ट्रैकर के एनडीटीवी पोल पर व्यापक रूप से प्रसारित किए जा रहे झूठे पोस्ट भ्रामक हैं। 10 मई की शाम को असली #PollOfExitPolls के लिए इस स्पेस को देखें।”

इस ट्वीट में उन्होंने स्पष्ट रूप से वायरल हो रही ग्राफ़िक कार्ड को फर्जी बताया है।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल पोस्ट के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की भारी जीत की भविष्यवाणी करने वाले जनमत सर्वेक्षण के नाम से नकली NDTV इन्फोग्राफिक व्यापक रूप से प्रसारित किया जा रहा है।

Avatar

Title:कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस की भारी जीत दिखाने वाला NDTV का पोल फर्जी है।

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: Altered