रवि किशन का वायरल वीडियो तीन महीने पुराना है। असल में उन्होंने यह सारी बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए कही थी।

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर तथाकथित हमले का झूठा वीडियो शेयर करने के आरोपित यूट्यूबर मनीष कश्यप फिलहाल पुलिस की गिरफ़्त में है। जिसके बाद मनीष कश्यप को पटना से तमिलनाडु ले जाया गया है। तमिलनाडु पुलिस प्रोडक्शन वारंट के तहत उसे अपने साथ ले गई है। गौर करने वाली बात ये भी है की मनीष कश्यप की गिरफ्तारी पर विरोध जताते हुए 23 मार्च को बिहार बंद का आहवाहन भी किया गया था। जिसके बाद अब भाजपा नेता रवि किशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल किय़ा जा रहा है, कि मनीष कश्यप को रिहा कराने भाजपा नेता पटना पहुँच चूंके है।

वायरल वीडियो में रवि किशन को मीडिया से बातचीत करते देखा जा सकता है।

जिसके साथ यूजर्स ने एक कैप्शन में ये लिखा है की…

‘’मनीष कश्यप होंगे रिहा , पटना पहुँचे भाजपा नेता रवि किशन ’’

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट लिया , फिर हमने रवि किशन की तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। जिसके परिणाम में वायरल वीडियो हमें न्यूज 24 के यूट्यूब चैनल पर मिला। बता दें कि यह वीडियो 3 दिसंबर 2022 को अपलोड किया गया था। जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि नीतीश ने कर दिया बिहार को बर्बाद', भाजपा नेता रवि किशन ने कुरहानी उपचुनाव में जीत का दावा किया।

वायरल वीडियो को चैनल पर 0.49 सेकंड से देखा जा सकता है। वहीं उनका दूसरा वीडियो 1 मिनट 13 सेकंड पर देखा जा सकता है। जिसमें पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे बिहार की धरती के ऋणी हैं, जिसने उन्हें यहां तक पहुंचाया है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब भाजपा के साथ थे और अब के बिहार को यहां के लोगों ने देख लिया है। नीतीश कुमार ने जो गलती की, उसे नीतीश कुमार भी जान गए है। उन्हीं की गलती की सजा आज बिहार भुगत रहा है।

भाजपा नेता ने कहा कि आज बिहार के उद्योगपति अपने परिवार के साथ फिर से पलायन करने लगे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिहार को फिर से 80 और 90 के दशक में पहुंचा दिये हैं, जब लोग छह -सात बजे के बाद घरों से नहीं निकलते थे।

साथ ही कहा कि बिहार में फिर से जंगलराज लौट आया है। यहां कोई सुरक्षित नहीं है।

इस वीडियो से सम्बंधित अन्य खबर हिन्दुस्तान , न्यूज 18 के अलावा 3 दिसंबर 2022 को अन्य मीडिया रिपोर्टस् में भी प्रकाशित किया गया है। प्रकाशित रिपोर्टस के मुताबिक दिसंबर 2022 को बिहार में कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव के प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता रवि किशन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार सियासी हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार की गलती की सजा बिहार भुगत रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने स्वार्थ की खातिर बिहार को फिर से 80-90 के दशक वाले दौर में पहुंचा दिया है।

मनीष कश्यप को रिहा करने पहुंचे भाजपा नेता रवि किशन?

दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर अलग अलग कीवर्ड के साथ खबर ढूंढने की कोशिश की, लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जो वायरल दावे की पुष्टी कर सके। रवि किशन ने यूट्यूबर मनीष कश्यप के लिए अभी तक ऐसी कोई टीप्पणी नहीं की है।

यूट्यूबर मनीष कश्यप मामले में अपडेट-

बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर तमिलनाडु पुलिस अब पूछताछ करेगी। जिसके लिए बिहार पुलिस उसे तमिलनाडु ले गई है। लेकिन इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर मनीष कश्यप ने चिल्ला-चिल्ला कर कहा कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है।

उसने जो भी वीडियो दिखाया वह पूरी तरीके से सही है। मनीष कश्यप ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उसने जो भी चीजें दिखाई वह वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है।

जिसे जाकर देखा जा सकता है। उन्होंने हथकड़ी ऊपर उठाते हुए कहा कि तमिलनाडु और बिहार पुलिस ने मेरे साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया। मेरे साथ राजनीति हो रही है।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। रवि किशन का वायरल वीडियो तीन महीने पुराना है। जिसे हाल की घटना से जोड़ा गया। असल में भाजपा सांसद रवि किशन ने यह सारी बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए कही थी ना की यूट्यूबर मनीष कश्यप के लिए।

Avatar

Title:क्या रवि किशन कराएँगे मनीष कश्यप की रिहाई ? इस फेक पोस्ट का जानिए पूरा सच

Fact Check By: Saritadevi Samal

Result: False