यह तस्वीर जी20 समिट में या नये संसद भवन में नहीं, चेन्नई में स्थित चेपक संग्रहालय में लगी हुई है।

हाल ही में दिल्ली में हुये जी-20 समिट को जोड़कर एक तस्वीर वायरल हो रही है। उस तस्वीर में आप रोहित शर्मा का पोस्टर देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि जी-20 में क्रिकेटर रोहित शर्मा की तस्वीर लगी हुई थी। ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये तस्वीर नये संसद में भी लगी हुई है। यूज़र इस तस्वीर को इस बात पर गर्व करते हुये शेयर कर रहे है।

वायरल हो रहे पोस्ट में के साथ यूज़र ने लिखा है, “भारत में रोहित शर्मा का पोस्टर नई संसद और जी20 शिखर सम्मेलन हमारे देश के खेल सम्मानों का प्रतिनिधित्व करता है। G20 में खेलों का प्रतिनिधित्व करने वाले कैप्टन रोहित अब हमारे सभी भारतीयों के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण बन गए हैं। #G20India #G20India2023

फेसबुक | आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस तस्वीर की जाँच हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर की। हमें रोहित शर्मा के पोस्टर की यहीं तस्वीर Jyran नामक एक ट्वीटर हैंडल पर 22 मार्च को पोस्ट की हुई मिली। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह तस्वीर चेन्नई के चेपक संग्रहालय में लगायी गयी है।

आर्काइव लिंक

इसके बाद हमने देखा कि क्रिकेटर मुफद्दल वोहरा ने एम.एस धोनी, सुनिल गावस्कर और कपिल देव के पोस्टर की बिलकुल मिलती-जुलती तस्वीर शेयर की है। उसमें भी यहीं लिखा है कि यह पोस्टर चेन्नई के चेपक संग्रहालय की है। आप इस ट्वीट को नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इसको ध्यान में रखते हुये हमने चेपक के बारे में और जानकारी पाने के लिये गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। वहाँ हमें पता चला कि चेपक चेन्नई में स्थित एक स्टेडियम है। चेपक स्टेडियम को एम.ए चिदंबरम स्टेडियम भी कहा जाता है।

फिर हमने गूगल पर और कीवर्ड सर्च किया तो हमें बी.सी.सी.आई का एक ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने चेपक स्टेडियम का एक वीडियो पोस्ट किया है। उसमें आप क्रिकेटरों की लगी तस्वीरें भी देख सकते है। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह चेपक स्टेडियम के नये अवतार का वीडियो है।

आर्काइव लिंक

आगे बढ़ते हुये हमने यहीं तस्वीरें गूगल मैप्स में भी देखी है। आप उस तस्वीर को नीचे देख सकते है।

इससे हम कह सकते है कि यह तस्वीर चेपक स्टेडियम में लगी हुई है।

आपको बता दें कि बी.सी.सी.आई ने यह ट्वीट 22 मार्च 2023 को किया था। जाँच में हमें यह भी पता चला कि हाल ही में चेपक स्टेडियम का रेनोवेशन हुआ है और उसका उद्घाटन इस साल 17 मार्च को हुआ है।

चूंकि इस पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर जी-20 और नये संसद भवन में लगी है। तो आपको बता दें कि 20 मई को संसद भवन का पूरी तरह से बनना खत्म हुआ और 28 मई को प्रधानमंत्री ने उसका उद्घाटन किया। जी-20 के भारत मंडपम का उद्घाटन 26 जुलाई को हुआ। और यह तस्वीर इस साल मार्च से इंटरनेट पर मौजूद है क्योंकि तभी चेपक स्टेडियम नये तरह से बना था।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। यह तस्वीर जी-20 समिट या नये संसद भवन की नहीं है, चेन्नई के चेपक स्टेडियम की है।

Avatar

Title:चेन्नई के चेपक संसद में लगी रोहित शर्मा की तस्वीर को जी-20 समिट और संसद का बता कर वायरल किया जा रहा है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False