सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें एक आदमी दूध में गहरे हरे रंग का पेस्ट मिला कर शरबत बनाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि भारत में गाय के गोबर के साथ दूध मिला कर बेचा जा रहा है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- भारत में लोग वास्तव में गाय का गोबर पीने के लिए पैसे देते हैं।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट्स लिए। मिली तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें स्ट्रीट फूड नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 6 जनवरी 2024 में अपलोड किया गया था। वीडियो के कैप्शन में लिखा है - प्राचीन भारतीय पेय भांग रेसिपी।

निम्न में असली वीडियो देखें। इन वीडियो में लोगों को भांग के बारे में कहते सुना जा सकता है। इस वीडियो में एक आदमी को दूध में भांग का पेस्ट मिलाकर ग्राहक को बेचते हुए दिखा जा सकता है। इसका गाय के गोबर से कोई लेना-देना नहीं है।

कैसे तैयार की जाती है भाँग -

भांग एक प्रकार का पौधा है जिसकी पत्तियों को पीस कर भांग तैयार की जाती है। भांग का पेस्ट बनाने के लिए मादा कैनबिस या मारिजुआना पौधे के फूलों और पत्तियों को मोर्टार और मूसल में कुचल दिया जाता है। भांग की ठंडाई दूध और भांग के पेस्ट से बना एक स्वादिष्ट पेय है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, इसका गाय के गोबर से कोई लेना-देना नहीं है। वीडियो में दिख रहा हरे रंग का पेस्ट भांग है। वीडियो भ्रामक दावे से वायरल।

Avatar

Title:क्या हिंदुस्तान में अब दूध में गोबर मिला कर बेचा जा रहा है? दावा भ्रामक…

Written By: Sarita Samal

Result: False