एक धार्मिक स्थल को निशाना बना कर बमबारी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। जिसके साथ यूज़र द्वारा ये दावा किया जा रहा है कि गाजा में चल रहे युद्ध में इजरायल ने एक मस्जिद पर बमबारी की।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- गाजा में एक मस्जिद को उड़ाते समय इजरायली सैनिक हंस रहे थे। उन लोगों के लिए जो सोचते हैं कि वे यहां इस्लामोफोबिया का विरोध करने का दावा कर सकते हैं, फिर भी वहां इजरायल के नरसंहार का समर्थन करते हैं: आप वहां हमसे नफरत करते हैं, आप हमसे यहां नफरत करते हैं। आप वहां मस्जिदों को उड़ाने का समर्थन करते हैं, आप यहां मस्जिदों पर हमले का समर्थन करते हैं।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें एक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को सात साल पहले यानी 19 जनवरी 2016 को अपलोड किया गया है। इससे साफ होता है कि वायरल वीडियो का हाल में चल रही घटनाओं से कोई लेना देना नहीं है।

निम्न में चैनल के लिंक देखें। जिसके शीर्षक में उल्लेख किया गया है कि इज़राइल रक्षा बलों ने एक मस्जिद पर बमबारी की ।

आर्काइव

इससे पता चलता है कि इज़राइल रक्षा बल गाजा में मस्जिद पर बमबारी किस प्रकार बमबारी कर रहा है। आप हिब्रू भाषा में बात करते हुए उनकी आवाज में सुन सकते हैं कि वे कितने गर्व से मस्जिद पर बमबारी कर रहे हैं। मस्जिद के अंदर नागरिक हैं, आप कैसे बेरहमी से इमारत को नष्ट कर सकते हैं।

इजरायल-हमास युद्ध –

7 अक्टूबर को इजरायल में हुए हमले के बाद इजरायल ने हमास को खत्म करने की कसम खाई थी, जिसमें उसके लड़ाकों ने 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और 240 लोगों को बंधक बना लिया था। हमास शासित गाजा पट्टी में अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ाकर 12,300 कर हो गई है जिसमें 5,000 बच्चे भी शामिल हैं।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, सात साल पुराने वीडियो को इज़राइल-हमास संघर्ष से जोड़ कर शेयर किया जा रहा है।

Avatar

Title:इजराइल ने गाजा में एक मस्जिद पर बमबारी की? दावा गलत, वीडियो सात साल पुराना है…

Written By: Sarita Samal

Result: False