संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया है। जिसके बाद किसानों का प्रदर्शन अभी भी जारी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर 'द ग्रेट खली' यानी मशहूर पहलवान दलीप सिंह राणा का एक वीडियो वायरल हो हुआ है। जिसमें वो कहते हैं कि किसान जीतेंगे क्योंकि पीएम मोदी का पाला पंजाबियों और जाटों से पड़ा है, और ये कौम कभी भागती नहीं है। इस वीडियो को अभी का बताया जा रहा है, और ये दावा किया जा रहा है कि वो खुल कर किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे हैं। वीडियो को इस कैप्शन के साथ लिखा गया है कि…

WWE के पहलवान खली ने भी खुल कर किसानों का समर्थन क्या और कहा की मोदी जी का पाला पंजाबियों से और जाटों से पड़ा है ये डर कर भागने वाले नहीं है। किसान आंदोलन 2024।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट लिया। मिली तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें एक फेसबुक पेज पर मिला। वीडियो को 24 जुलाई 2021 में अपलोड किया गया है। इससे साफ होता है कि वायरल वीडियो का हाल से कोई संबंध नहीं है।

आगे जांच में वायरल वीडियो हमें कुछ यूट्यूब चैनल पर अपलोडेड मिला। जिसे 2021 में अपलोड किया गया था। वीडियो को पूरा देखने पर पता चलता है ,इस वीडियो में खली पहले मशहूर रेसलिंग इवेंट ‘वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट’ के बारे में बातचीत करते हैं। बाद में उस वक्त चल रहे किसान आंदोलन के बारे में रिपोर्टर द्वारा पूछे जाने पर उनकी तरफ से ये बातें कही जाती हैं। उनका ये बयान इस वीडियो के ’28 मिनट 15 सेकंड पर सुना जा सकता है।

'रोज़ाना प्रवक्ता' के यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो मिला, जिसे 2 साल पहले अपलोड किया गया था। यहां वो एक इंटरव्यू में रेसलिंग से लेकर किसान आंदोलन से जुड़े कई मुद्दो पर अपनी बात रख रहे थें।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, खली के साल 2021 के वीडियो को हालिया किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।

Avatar

Title:खली के साल 2021 के वीडियो को हालिया किसान आंदोलन से जोड़कर वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False