सोशल मीडिया पर 53 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस अधिकारी सड़क किनारे पड़े एक सूटकेस में बंद लाश की जांच कर रहे हैं।

वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह गुरुग्राम का लव जिहाद का मामला है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- प्राइवेट पार्ट ही काटकर ले गया, इफको चौक गुरुग्राम एक और सूटकेश में वही कहानी। इनका वाला अब्दुल तो बेहद मुहब्बतिया किश्म का था!! #लव_जिहाद

ट्विटरआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वायरल वीडियो को हमने अलग अलग कीवर्ड्स के मदद से ढूढने पर खबर हमें हिंदुस्तान टाइम्स पर मिला। 17 अक्टूबर को प्रकाशित खबर के मुताबिक इफको चौक पर एक महिला का शव एक सूटकेस में भरा हुआ मिला। शाम करीब 4 बजे एक ऑटो-रिक्शा चालक ने दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे के किनारे झाड़ियों में सूटकेस देखा और पुलिस को सूचित किया।

रिपोर्ट के मुताबिक डीसीपी (पश्चिम) दीपक सहारन ने कहा कि महिला की उम्र 20-25 साल लग रही थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। डीसीपी ने यह भी पुष्टि की कि शव की खोज एक ऑटो-रिक्शा चालक ने की थी।

नवभारत टाइम्स द्वारा 19 अक्टूबर को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पहचान प्रियंका के रूप में की गई थी और आरोपी का नाम उसके पति सुनील था।

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह के नेतृत्व में गुरुग्राम पुलिस की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसीपी ने आरोपी की पहचान राहुल के रूप में की है। पुलिस ने यह भी उल्लेख किया कि पीड़िता ने 2021 में राहुल से शादी की थी। यह एक प्रेम विवाह था।

शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने प्रियंका के पति सुल्तानपुर के गांव बांदी निवासी राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्याकांड का राज खुल गया। राहुल ने बताया कि 16 अक्टूबर की रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। उसने प्रियंका की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद बाजार से एक बड़ा सूटकेस खरीदा और महिला की लाश से सारे कपड़े उतारने के बाद उसके हाथ पर बने पति के नाम के टैटू को चाकू से गोद दिया, जिससे उसकी पहचान ना हो सके।

पुलिस ने चाकू भी बरामद कर लिया है जिससे आरोपी ने मृतक का टैटू हटाने की कोशिश की थी।

हमने एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह से संपर्क किया। उन्होंने हमें स्पष्ट किया की इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं था। । मृतक और आरोपी दोनों हिन्दू धर्म के थे। मामले की जांच हो चुकी है। साथ ही आरोपी को हिरासत में लिया गया है। मामले की कार्यवाही जारी है।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच के बाद हमने पाया कि गुरुग्राम के इफको चौक के पास सूटकेस में मिली युवती की लाश मिलने के मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। मृतक और आरोपी एक संप्रदाय के थे।

Avatar

Title:गुरुग्राम में सूटकेस में मिली महिला की लाश के मामले में सांप्रदायिक एंगल नहीं है।

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False