वायरल तस्वीर 2014 की दक्षिण कोरिया में प्रदर्शित गोला-बारूद की है, जिसे अमेरिका की तरफ से इजराइल को भेजे गए मदद के दावे से साझा किया जा रहा है।

इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के दौरान इज़राइली रक्षा मंत्रालय की तरफ से एक खुलासा किया गया है। जिसमें ये बताया गया कि हमास के साथ चल रहे युद्ध की शुरुआत के बाद से अब तक 10,000 टन से भी ज़्यादा अमेरिकी सैन्य उपकरण प्राप्त हुए हैं। इस बीच इजरायली रक्षा मंत्रालय के बयान के मुताबिक सैन्य उपकरण ले जाने वाला 200वां मालवाहक विमान हाल में इजराइल पंहुचा है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ है। इसमें बमों का ज़खीरा दिखाई दे रहा है। यूज़र ने इस पोस्ट को साझा करते हुए दावा किया है कि ये बम अमेरिका की तरफ से भेजे गए सैन्य सहायता के तौर पे है। यूज़र ने वीडियो के कैप्शन में तंज कसते हुए लिखा है कि…

फ़िलिस्तीनी बच्चों के लिए अमेरिकी सहायता का तीसरा बैच आ गया है।

फेसबुक पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल पोस्ट की छानबीन के लिए तस्वीर को गूगल रिवर्स सर्च से ढूंढना शुरू किया। परिणाम में हमने अलामी की वेबसाइट पर वायरल तस्वीर को इस जानकारी के साथ साझा किया हुआ पाया कि तस्वीर 23 अक्टूबर 2014 की है। जो कोरिया गणराज्य के कुनसन एयर बेस में वुल्फ पैक म्यूनिशन स्टोरेज एरिया में प्रदर्शित ब्लू-109 और मार्क-84 बमों की है।

इससे हम इतना तो समझ गए की वायरल तस्वीर न तो हाल की है और न ही इसका इजरायल हमास युद्ध से कोई संबंध है। इसी जानकारी और इसी तस्वीर को हमने एक अन्य साईट पर भी साझा किया हुआ देखा। जिसमें कुनसन एयरबेस साउथ कोरिया लिखा देखा जा सकता है।

अपनी पड़ताल में हमने इसी तस्वीर को कुनसन एयरबेस नाम की एक साईट पर देखा। जिसे आर्टिकल के साथ 28 अक्टूबर 2014 को साझा किया गया था।

वायरल तस्वीर कोरियाई समाचार आउटलेट की तरफ से इसी विवरण के साथ रिपोर्ट में प्रकाशित हैं जिसे देखा जा सकता है।

इससे ये स्पष्ट होता है कि नौ साल पुरानी एक तस्वीर को मौजूदा इज़राइल-हमास युद्ध से जोड़ते हुए गलत तरीके से फैलाया जा रहा है।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि नौ साल पुरानी एक तस्वीर को मौजूदा इज़राइल-हमास युद्ध से जोड़ा गया व भ्रामक दावे से शेयर किया गया। वायरल तस्वीर असल में कुनसन एयर बेस में वुल्फ पैक म्यूनिशन स्टोरेज एरिया में प्रदर्शित ब्लू-109 और मार्क-84 बमों की है। जिसका हाल के घटनाक्रम से कोई संबंध नहीं है।

Avatar

Title:वायरल तस्वीर में दिखाई दे रहे बम इजरायल फिलिस्तीन युद्ध से सम्बंधित नहीं है।

Written By: Priyanka Sinha

Result: False